जेम्स बॉन्ड की ‘स्पेक्टर’ में रोमांच की गारंटी

0
340

जेम्स बॉन्ड, जासूसी की दुनिया का एक ऐसा नाम जिसका जादू सब के सिर पर चढ़कर बोलता है। उनके हैरतअंगेज कारनामों ने पूरी दूनिया को अपना कायल कर रखा है। जेम्स बॉन्ड एक बार फिर अपने नए रोमांच, नई पारी और नए खेल के साथ दर्शकों को हैरान करने आ चुके हैं। जेम्‍स बॉन्ड मूवी सीरीज की अगली फिल्‍म ‘स्‍पेक्‍टर’ कल भारत में चार भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। जेम्स बॉन्ड के भारतीय फैन इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

जेम्स बॉन्ड की फिल्‍म ‘स्‍पेक्‍टर’ के ट्रेलर ने ही दिखा दिया कि इस बार भी बॉन्ड की फिल्म दिलचस्प और हैरतअंगेज ऐक्शन से लबरेज है। हाल ही में जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘स्पेक्टर’ का बीजिंग में वर्ल्ड प्रीमियर था। जिसमें फिल्म कलाकार डैनियल क्रैग और ली सेड्रक्स कुछ खास अंदाज में नजर आए थे। उनके साथ इस कार्यक्रम में लोगों की दीवानगी भी देखने को मिली थी।

spectreImage Source: http://www.comicsonline.com/

जेम्स बॉन्ड सीरीज की इस नई फिल्म ‘स्पेक्टर’ को लोगों की खूब सराहना मिल रही है। इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेम्स बॉन्ड ‘स्पेक्टर’ के जरिए दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए हैं। इस फिल्म को सैम मेंडेस ने डायरेक्ट किया है। ‘स्पेक्टर’ में जेम्स के साथ खूबसूरत हसीना मोनिका बेलूची, क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज और डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर देव बतिस्ता भी नजर आएंगे।

आपको बता दें कि ‘स्पेक्टर’ बॉन्‍ड सीरीज की सबसे महंगी फिल्‍म है और डेनियल क्रेग की बतौर बॉन्ड यह चौथी फिल्म है। इस फिल्‍म में एक सीन जिसका काफी ज्यादा विस्‍फोटक यूज किया गया है, उसने गिनीज वर्ड रिकार्ड बना लिया है।

spectre2Image Source: http://s1.dmcdn.net/

हालांकि, भारत में रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड ने जेम्स बॉन्ड की आने वाली फिल्म ‘स्पेक्टर’ के किसिंग सीन पर कैंची चला दी है। खबरों के मुताबिक फिल्ममेकर को जेम्स बॉन्ड सीरीज की इस फिल्म में दिखाए गए किस सीन की लंबाई को भारत में छोटा करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर इस सेंसर बोर्ड के फैसले की खूब चर्चा हो रही है। ट्विटर पर ट्रेन्डिंग टॉपिक बन चुके इस मामले पर यूजर्स का कहना है कि भारत में जेम्स बॉन्ड अब संस्कारी अवतार में दिखने वाले हैं।

इस फिल्म की शूटिंग में करीब सात माह का वक्त लगा है। इसे लंदन, मेक्‍सिको सिटी, रोम और आस्‍ट्रिया में फिल्‍माया गया है। इसका वर्ल्‍ड प्रीमियर 26 अक्‍टूबर 2015 को लंदन में हुआ। ऐसे में अब देखना यह होगा कि विदेशों में धमाल मचा चुकी ‘स्पेक्टर’ भारत में कितना धमाल मचाने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here