आपके मोबाइल और कम्प्यूटर में होता है सोना, इस प्रकार निकाल सकते हैं उसको

0
368

हमारे रोजमर्रा के जीवन में हम कई प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक चीजों का उपयोग करते हैं और जब ये चीजे ख़राब हो जाती हैं तो या तो उनको फेंक देते है या फिर किसी कबाड़ वाले को बेच देते हैं ऐसा ज्यादातर हम अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के साथ करते हैं पर आज हम आपको बता रहें हैं इनके अंदर के सोने के बारे में और उसको निकालने के बारे में , जी हाँ इन दौनो के अंदर में सोना लगा होता है जिसको हम इनके ख़राब होने के बाद में निकाल सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में

Computer-Mobile1 Image Source:

आपके पास जो भी ई-कचरा होता है उसमें सोने के साथ में चांदी भी होती है जिसको आप प्राप्त कर सकते हैं, इन दौनो धातुओं को निकालने के लिए आप अपने सारे ई-कचरे को सोने को गलाने वाले बर्तन में डाल दे और इस कचरे को गलने दे, जब यह सार कचरा गल जायेगा तो सभी बेकार की चीजे इस कचरे से अलग हो जायेगी। अब जो ई-कचरा आपके पास बचा है उसको बापस उसी बर्तन में ड़ाल कर भट्टी में रख दें, आप इलेट्रॉनिक भट्टी या कोई पारम्परिक भट्टी किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। 1700 डिग्री तापमान पर आप इस कचरे को निकाले और इसको एसिड से साफ़ करके इसके कॉपर को अलग कर दें। अब लाल और गर्म हो चुके इस ई-कचरे को निकाले और इससे लौह तत्व को अलग कर दें और इसको फिर से 1700 डिग्री के तापमान पर रख दें। इसके कुछ समय बाद उसको निकाल ले और इसमें से सोने को अलग कर ले। यह बात ध्यान रखे की आपका ई-कचरा 2 किग्रा है तो आपका सोना 4 मिलीग्राम होगा।

Computer-Mobile2Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here