शनिवार का दिन हरियाणा हैमर्स के आइकन और ओलंपिक पदक विजेता स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त के लिए काफी खराब रहा। दरअसल बात यह है कि योगेश्वर शनिवार को पंजाब रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इसका कारण यह माना जा रहा है कि हाल ही में लगी चोट से वे अभी भी उबर नहीं पाए हैं जिसके कारण उन्हें प्रो रेसलिंग लीग से बाहर होना पड़ा है। वैसे योगेश्वर को हाल ही में मुंबई गरुण और बेंगलुरु के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान देखा गया था। जिससे लग रहा था कि शायद वह अपनी टीम के लिए सेमीफाइनल खेल सकते हैं, लेकिन वह अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं जिस कारण उन्होंने स्वयं को इस मुकाबले से हटा लिया है।
 Image Source: https://i.ytimg.com
Image Source: https://i.ytimg.com
वैसे आपको बता दें कि योगेश्वर को बेंगलुरु में मुंबई गरुण के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच के अभ्यास के दौरान यह चोट लग गयी थी और इसी कारण वह मुकाबला खेलने नहीं उतरे थे। जिस कारण हरियाणा को इस मुकाबले में मुंबई से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। वैसे आपको बता दें कि 33 वर्षीय योगेश्वर घुटने की चोट से उबरने के बाद रेसलिंग लीग में खेल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने लगातार चार मैच जीते थे पर उनके बेंगलुरु में ना खेलने के कारण उनकी टीम मुकाबला हार गई थी।
