जॉन सीना की धमाकेदार एंट्री से गूंज उठा WWE

0
433

जॉन सीना, रेसलिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे भुलाने पर भी भुलाया नहीं जा सकता। सालों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले रेसलर जॉन सीना बेशक कुछ समय के लिए रेसलिंग की दुनिया से दूर हो गए हो, लेकिन रेसलिंग के दीवानों के लिए अच्छी खबर यह है की उन्होने दोबारा WWE में धमाकेदार वापसी कर ली है। जिसके बाद उन्होंने रिंग में उतरते ही सबसे पहले रेसलर अलबर्टो को रिंग में जमकर धोया है।

john-cena-wwe1Image Source: http://www.nexterawrestling.net/

बता दें की जैसे ही रेसलर जॉन सीना ने रिंग में एंट्री की, उनके पहुंचते ही पूरा स्टेडियम सीना-सीना की आवाज से गूंज उठा था। तभी लीग ऑफ नेशन की पूरी टीम रिंग के बाहर पहुंच गई। इसके बाद टीम के रेसलर अलबर्टो ने जॉन सीना को उकसाया जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा। जॉन सीना ने उन्हें रिंग में आने का चैलेंज किया। इसके बाद दोनों के बीच काफी रोमांचक फाइट हुई।

john-cena-wwe3Image Source: http://im.ziffdavisinternational.com/

मैच के बीच में लोगों को एक समय के लिए ऐसा लगने लगा कि जॉन सीना मैच हार जाएंगे। लेकिन उन्होंने एक-एक कर लीग ऑफ नेशन की टीम के सभी रेसलर्स की जमकर पिटाई की। दरअसल, जॉन सीना के पटकी के बाद अलबर्टो चित होकर गिर पड़े। इधर लीग ऑफ नेशन को लगा कि अलबर्टो मैच हार जाएगा। इसके बाद वो रिंग में आकर जॉन सीना को पीटने लगे। इस बीच जैसे ही सीना को संभलने का मौका मिला, उन्होंने एक-एक कर फिर सबकी धुनाई कर दी।

john-cena-wwe2Image Source: https://i.ytimg.com

इसी बीच रेसलर रोमन रेन्स ने इस फाइट में जॉन सीना की मदद भी की। उन्होंने बीच में आकर लीग ऑफ नेशन के रेसलर्स की खूब धुनाई की। इसके बाद जॉन और रोमन रेन्स एक साथ रिंग में खड़े हुए। लेकिन दोनों के बीच हुए इशारे इस बात का साफ-साफ संकेत दे गए कि अगली फाइट अब इन दोनों की होगी।

john-cena-wweImage Source: http://images.christianpost.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here