आज के समय में अपने देश में कई स्थान ऐसे हैं जहां पर पानी की कमी से लोग जूझ रहें हैं पर आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताना चाहते हैं जहां पर पानी की मन्नत मांगने भर से आकाश में बादल छा जाते हैं और बारिश होने लगती है। यह स्थान है गुजरात के अहमदाबाद में स्थित बाबा ढोकल की दरगाह। गुजरात में बाबा ढोकल को लेकर एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है ‘बाबा ढोकल, पानी मोकल’, इस कहावत का मतलब है की बाबा ढोकल पानी बरसाईये। इस मजार पर आने बाले ज्यादातर श्रद्धालु पानी की अर्जियां लेकर यहां आते हैं।
यहां आने वाले लोगों का मानना है की बाबा की इस दरगाह पर आने वाले लोगों की पानी की अर्जियां पूरी होती हैं, यहां के स्थानीय निवासी बाबा को इस जगह का इंद्रदेव मानते हैं। बाबा के आशीर्वाद से लोगों की पानी की अर्जियां पूरी होती हैं और किसानों को सूखे से आजादी मिलती हैं। पानी को बरसाने के कारण अब बाबा का नाम भी चारो और फ़ैल रहा है और दूर दूर से लोग यहां पर आने लगे हैं।
Image Source:
अहमदाबाद के मेहंदी कुआं नामक स्थान पर स्थित इस दरगाह पर गुरूवार के दिन काफी लोगों की भीड़ लगी रहती है। बाबा की इस दरगाह को और खुद बाबा को ख़ास बनाता है उनका नाम “ढोकल”, हांलाकि अभी तक इसका जबाब किसी के पास नहीं है की बाबा का नाम ढोकल कैसे पड़ा परन्तु फिर भी हर गुरूवार को बाबा की दरगाह पर गुजरात के प्रसिद्ध व्यंजन ढोकले का वितरण प्रसाद के रूप में किया जाता है। बाबा की इस दरगाह पर श्रद्धालु लोग प्रसाद के रूप में ढोकला लेकर ही पहुंचते हैं। बारिश करने वाली और सूखे से निजात दिलाने के कारण यह दरगाह गुजरात भर में प्रसिद्ध है।