बार-बार शिफ्ट बदलना या फिर नाइट शिफ्ट होने से महिलाओं को कई तरह की खतरनाक और जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। इस बीमारी में सबसे खास है दिल से जुड़ी किसी भी तरह की जानलेवा बीमारियां। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि एक शोध कह रहा है। शोध के अनुसार जो महिलाएं दस साल से ज्यादा समय से नाइट शिफ्ट में काम कर रही हैं उनमें दिल से जुड़ी बीमारी होने की संभावना 15 से 18 प्रतिशत बढ़ जाती है।
Image Source :https://thumbor.guiame.com.br/
कोरोनरी हार्ट डिसीज यानी कि दिल से जुड़ी किसी बीमारी होने के पीछे कई वजह हो सकती है। इन वजहों में धूम्रपान, अस्त-व्यस्त जीवनशैली और शराब की बुरी लत खास मानी जाती है। यह शोध अमेरिका के ब्रिंघम एंड विमेंस हॉस्पिटल ने किया है। इस शोध का अध्ययन लेखिका सेलीन वेटर ने किया है। उनके अनुसार शोध में यह देखा गया कि जोखिम कारणों को कंट्रोल करने के बावजूद नाइट शिफ्ट से महिलाओं में दिल की बीमारी का जोखिम बन जाता है। शोधकर्ताओं ने नाइट शिफ्ट और दिल की बीमारी के पीछे के बीच की कड़ी को पता करने के लिए नर्सेस हेल्थ वन और नर्सेस हेल्थ टू के आंकड़ों की स्टडी की थी। यह अध्ययन 24 साल की अवधि में 2,40,000 महिला नर्सों पर किया गया था।