यहां पर महज “एक रूपए” में बिक रही है साड़ियां, महिलाओं की लगी है भीड़

0
377

साड़ी एक ऐसा परिधान है जो की भारत में सर्वाधित प्रचलित है और यही साड़ी उस समय से सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गई जब से महज “एक रूपए” मे साड़ी मिलने की खबर बाजार में आई हैं। इस फैसले से महिलाओं में काफी उत्साह है। यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस समय जब नोटबंदी की परेशानी से अब देश उभरने की कोशिश कर रहा है और जहां एक ओर महंगाई बढ़ी हुई है, वहीं साड़ी को महज एक रूपए में बाजार में बेचा जाना काफी चकित कर देने वाली बात है। आइए जानते हैं कि एक रूपए में यह साड़ी आखिर कहां मिल रही है और इसको कौन दे रहा है।

shaadi in one rupee1Image Source:

मात्र एक रूपए में साड़ी को बेचने वाला यह दुकानदार “कर्नाटक” का है, यह दुकानदार कई सालों से साड़ियों की दुकान चला रहा है और हालही में इसने एक नया फैसला लिया है जिसके तहत 100 रूपए वाली साड़ी को यह दुकानदार महज एक रूपये में बांट रहा है, इसलिए ही इस दुकानदार की दुकान पर काफी महिलाओं की भीड़ लगी हुई है। 100 रूपए की साड़ी को महज एक रूपए में देने वाले इस दुकानदार की शर्त यह है कि जो कोई भी इस साड़ी को खरीदेगा वह एक रूपए का “नोट” ही दुकानदार को देगा, न की सिक्का। वर्तमान में यह दुकानदार 3 हजार से ज्यादा साड़ियां बेच चुका है और अभी भी इसकी दुकान पर काफी महिलाओं की भीड़ लगी हुई है, यहां किसी प्रकार की भगदड़ या लड़ाई न हो इसलिए यहां पर कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here