आज आकाश में देखिए सुपरमून, 2034 में ही होगा अगला दीदार

0
245

सुपरमून के बारे में तो आपने सुना ही होगा, पिछले महीने ही लोगों ने इसको देखा था, पर यदि आप इसको देखने से चूक गए हैं, तो इस महीने आज ही की रात को इसे आप देख सकते हैं, सुपरमून को देखना अपने में एक अलग बात है, यह आपको एक नया नजारा दिखाता है, जिसको आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में खास बातें।

supermoon1Image Source:

सुपरमून और विज्ञान –
सुपरमून के बारे में विज्ञान कहता है कि इस स्थिति में सूर्य, चंद्रमा तथा पृथ्वी एक ही सीध में आ जाते हैं। इस प्रकार चंद्रमा अपने आकार से 14 प्रतिशत बड़ा तथा 30 प्रतिशत ज्यादा चमकीला दिखाई देता है, इस प्रकार के चांद को ही सुपरमून कहा जाता है।

नासा ने इस बारे में शोध कर यह बताया है कि इस स्थिति में चंद्रमा अपने कक्ष में होता हुआ पृथ्वी के 30000 मील तक करीब आ जाता है। यही कारण है कि चंद्रमा पहले से ज्यादा बड़ा और आकर्षक दिखाई देने लगता है। जो भी व्यक्ति पिछले महीने निकले सुपरमून को मिस कर चुके हैं, वह आज की रात इसको दोबारा देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here