जन्मदिन: पूर्व विश्व सुंदरी लारा दत्ता ने फैशन व फिल्म इंडस्ट्री में बनाई खास पहचान

0
486

आज पूर्व विश्व सुंदरी लारा दत्ता का जन्मदिन है। लारा का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद में हुआ था। उनके पिता हिंदू और मां एंग्लो इंडियन थीं। साल 1981 में लारा अपने पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु शिफ्ट हो गईं। बेंगलुरु के सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूलिंग की। ग्रैजुएशन उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से किया। लारा दत्ता का नाम बी टाउन की उन अभिनेत्रियों में आता है, जिन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ अपने ग्लैमर से भी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है।

मिस यूनिवर्स का खिताब जीता-

ग्रैजुएशन खत्म करने के बाद लारा ने अपना सारा ध्यान फैशन इंडस्ट्री की ओर कर लिया। लारा का हमेशा से ही सपना था कि वह फैशन वर्ल्ड में अपनी एक खास पहचान बनाना चाहती थीं, जिसमें वह कामयाब भी हुईं। सबसे पहले लारा ने ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल का खिताब अपने नाम किया, इसके बाद फेमिना मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स खिताब को अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली लारा दूसरी मिस यूनिवर्स बनीं।

Lara-Dutta1Image Source :http://3.bp.blogspot.com/

साल 2003 में की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री –

साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद साल 2003 में लारा ने बॉलीवुड में अपने पैर जमाने शुरु कर दिए। उनकी पहली फिल्म अंदाज रिलीज हुई। इस फिल्म में लारा के साथ खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा थीं। इस फिल्म के लिए लारा दत्ता को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म अंदाज के बाद लारा ने कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें मस्ती, पार्टनर, नो एंट्री, हाउसफुल, ब्लू और चलो दिल्ली जैसी फिल्में रहीं और यह सारी फिल्में सुपरहिट हुईं।

lara_dutta_46681-1280x800Image Source :http://wfiles.brothersoft.com/

फिल्मों से अधिक सफलता मिली फैशन इंडस्ट्री में

लारा दत्ता फिल्मों में अभिनय से ज्यादा फैशन और लुक की वजह से सुर्खियों में रही हैं। लारा ने अभी साल 2015 में फिल्म सिंग इज ब्लिंग में काम किया। हालांकि इस फिल्म में उनका किरदार कुछ खास नहीं था, लेकिन फिर भी लारा के अभिनय की तारीफ की गई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में काफी कमाई की।

टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से रचाई शादी

maxresdefaultImage Source :https://i.ytimg.com/

साल 2010 में लारा ने महेश भूपति से सगाई कर ली। महेश एक टेनिस प्लेयर हैं। सगाई करने के बाद लारा और महेश 16 फरवरी 2011 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। लारा और महेश की बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने सायरा रखा है। शादी के बाद भी लारा चलो दिल्ली, डॉन 2, डेविड और सिंग इज ब्लिंग जैसी फिल्मों में काम करती नजर आईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here