यहां क्यों गुनगुनाते हैं पत्थर और उछलने लगते हैं लोग

-

गुनगुनाते पत्थर एक ऐसी अजीब जगह जहां पत्थर तरह-तरह की मधुर आवाजें निकालते हैं और आदमी उछलते हैं। यहां सात धाराएं एक ही नदी में आकर मिलती हैं। जी हां, यह जगह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। आइए जानते है इसके पीछे का रहस्य-

मैनापाट-
मैनापाट वैसे तो छत्तीसगढ़ में है पर सर्दी और तिब्बती शरणार्थियों के कारण इसे छत्तीसगढ़ का तिब्बत कहते हैं। यहां पर जलजला नामक स्थान पर चार एकड़ की जमीन लोगों की दिलचस्पी का कारण बनी हुई है। असल में यह चार एकड़ की जमीन स्पंज के जैसे है, जिस पर उछलने से आस-पास की जमीन में भी कंपन पैदा होता है। ठीक उसी तरह जैसे एक गद्दे पर उछलने से महसूस होता है। 1997 में जबलपुर में आए भूकंप की वजह से यह जगह बनी।

Why do stones murmur and people jump here1Image Source: https://i.ytimg.com

टिनटिनी पत्थर-
इस पत्थर को मारने से टनटनाहट जैसी आवाज निकलती है। इसलिए इसको टिनटिनी पत्थर कहते हैं। यह अंबिकापुर से करीब 10 किलोमीटर दूर दरिमा हवाई पट्टी के पास है। इस पत्थर पर मारने से वैसी आवाज आती है जैसे घंटियों में होती है। कुछ लोग इसको दूसरे गृह का पत्थर मानते हैं।

Tin-tini StoneImage Source: http://surguja.gov.in/

आवाज की वजह-
इस पत्थर में मैटलिक कंटेंट के रूप में आयरन और निकल ज्यादा हो सकता है। भूविज्ञानियों के मुताबिक इसी वजह से इससे म्यूजिकल साउंड आता है। यहां के पत्थर में मैटलिक कंटेंट बहुत हाई हो सकता है। मैटलिक कंपोजिशन कुछ इस तरह का हो सकता है कि ये छिद्रयुक्त हो, जिससे आवाज पैदा होती है। साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह उल्कापिंड हो सकता है। इस पत्थर के कैमिकल की जांच सहित दूसरे एनालिसिस जरूरी हैं, जो अब तक नहीं हुए हैं।

प्राचीन गुफा और अंधी मछलियां-
छत्तीसगढ़ की सीक्रेट जगहों में आपको एक ऐसी जगह भी मिलेगी जहां मछलियां अंधी होती हैं। यह जगह जगदलपुर से 30 किलोमीटर दूर कांगेर वैली नेशनल पार्क में है। यहां पर एक गुफा है जिसको कुटुमसर गुफा कहा जाता है जिसका स्थानीय भाषा में अर्थ होता है पानी से घिरा किला। कुछ लोगों का मानना है कि ईसा से 4-6 हजार साल पहले यहां आदि मानव रहा करते थे।

Why do stones murmur and people jump hereImage Source: http://img1.holidayiq.com/

धाराओं में बटती नदी-
इन्द्रावती नामक नदी सात टुकड़ों में बट कर बहती है। यह जगदलपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर वारसूर के पास बहती है। इन सब धाराओं के रंग अलग-अलग दिखते हैं। बारिश में सात धाराओं का नजारा साफ दिखता है। सभी धाराएं अंत में आपस में मिलकर पानी का रंग नीला कर देती हैं।

Why do stones murmur and people jump here2Image Source: https://upload.wikimedia.org
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

भारत सरकार ने तीसरी बार दिया चीन को बड़ा झटका, Snack Video समेत 43 ऐप्स पर लगा दिया बैन

भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए एक बार फिर से भारत सरकार ने चीन को एक बड़ा झटका दिया...

इंटरनेशनल एमी अवॉर्डस 2020: निर्भया केस पर बनी सीरीज ने जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड

कोरोनावायरस की वजह से जहां हर किसी के लिए यह साल काफी मनहूस रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी के बीच कुछ...

कामाख्या मंदिर में मुकेश अंबानी ने दान किए सोने के कलश, वजन जान भौचक्के हो जाएंगे

भारत के सबसे रईस उद्यमी मुकेश अम्बानी किसी ना किसी काम के चलते सुर्खियो में बने रहते है। आज के समय में अम्बानी परिवार...

कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये महिला, वजह कर देगी आपको हैरान

अक्सर हम अखबारों में हत्या मारपीट की घटनाओं के बारें में रोज पढ़ते है। लेकिन कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए...

आसमान से गिरी ऐसी अद्भुत चीज़, जिसे पाकर रातों रात करोड़पति बन गया यह आदमी

जब आसमान से कुछ आती है तो लोग आफत ही जानते हैं। लेकिन अगर यह कहें कि आसमान से आफत नहीं धन वर्षा हुई...

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments