क्या आप जानते हैं की सड़क पर ये सफ़ेद और पीली रेखाएं क्यों बनाई जाती हैं

0
514

सफर या ड्राइविंग आपने कई बार सड़क पर सफ़ेद या पीली रेखाएं खींची हुई जरूर देखि ही होंगी। ये रेखाएं कई तरह की होती हैं कई रेखाएं बीच बीच से तीती हुई तो कई रेखाएं गाढ़े रंग से भी बनी हुई होती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की ये रेखाएं इस प्रकार से क्यों बना दी जाती हैं। आज हम आपको बता रहें हैं इन रेखाओं के बारे में जो की आपकी यात्रा के लिए अपना बहुत महत्त्व रखती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

1- ब्रोकन वाइट लाइन (Broken White Line) –

road yellow lines1Image Source:

इस प्रकार की लाइन सड़क के बीच बीच से एक निश्चित दूरी पर कटि या टूटी होती है, इसका मतला होता है की यहां पर लेन आप बदल सकते है।

2- डबल सॉलिड येलो लाइन (Double Solid Yellow Lines) –

road yellow lines2Image Source:

इसका मतलब होता है की आप यहां पर ड्राइव करते समय पासिंग नहीं कर सकते ।

3- सॉलिड येलो लाइन विथ ब्रोकन येलो लाइन (Solid Yellow Line With Broken Yellow Line) –

road yellow lines3Image Source:

इसका मतलब यह होता है की यदि आप टूटी रेखा की और से ड्राइव कर रहें हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं और यदि दूसरी और से ड्राइव कर रहें हैं तो ऐसा नहीं कर सकते हैं।

4- ब्रोकन येलो लाइन (Broken Yellow Line) –

road yellow lines4Image Source:

इसका मतलब होता है की इस लाइन के तहत पासिंग की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here