तो इसलिए हुई एक देश की बत्ती गुल

0
325

अक्सर बिजली जाने के लिए हम सरकार या फिर बिजली कंपनियों को भला बुरा सुनाने लगते हैं, लेकिन अफ्रीका के कीनिया शहर में बिजली गुल होने का कारण बिजली कंपनी नहीं बल्कि एक बंदर था। जी हां, एक बंदर की वजह से पूरे देश में गायब रही बिजली।

Kenya BlackoutImage Source:

यह जानकारी खुद बिजली कंपनी वालों ने दी। इस बयान में उन्होंने बताया कि बंदर गिटारू के हाइड्रो पावर स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर पर गिर गया था, जिस कारण ट्रांसफॉर्मर ने काम करना बंद कर दिया। इस वजह से बिजली घर से 180 मेगावॉट बिजली की सप्लाई अचानक रुक गई और पूरे देश में अंधकार छा गया। हालांकि इस घटना के बाद 4 घंटे के अंदर ही बिजली वापस आ गई थी।

Why a country faces total blackout 2Image Source:

इस घटना में बंदर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बंदर को कीनिया वाइल्ड लाइफ सर्विस के कर्मचारी लेकर चले गए। कंपनी ने इस घटना के लिए जनता से माफी मांगते हुए कहा कि वह बिजली घरों की सुरक्षा बढ़ाने का विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here