वर्तमान समय में तेज तूफान के कारण बहुत बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी दी है, जिसके कारण सभी लोग भयभीत हैं। आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 5 से 7 मई के बीच कभी भी तेज तूफान आ सकता है, अतः सभी लोग सचेत रहें। इस चेतावनी के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। विशेषकर उन राज्यों में जिनमें बहुत से लोगों की मौत पहले से ही तूफान के कारण हो चुकी है।
यहां आ सकता है तूफ़ान –
Image source:
मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा जम्मू कश्मीर में तेज हवाएं चल सकती हैं तथा तूफान भी आ सकता है। इसके अलावा पूर्व के राज्यों जैसे नागालैंड, असम, मेघायलय तथा मणिपुर, केरल, मिजोरम में भी धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि इन राज्यों में तूफान आने का अंदेशा मौसम विभाग ने 5 मई को जताया है।
इन राज्यों में भी आ सकता है तूफान –
Image source:
पंजाब तथा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी वर्षा तथा तूफान आने का अंदेशा जताया है। इनके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली तथा पश्चिमी राजस्थान में भी धूल भरी आंधी के साथ तेज तूफान आने की संभावना है। आपको यहां बता दें कि इन राज्यों में तूफान की आशंका 7 मई को जताई गई है। इसी दिन असम तथा मेघालय में भी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। बीते बुधवार को कई राज्यों में तूफान आया था। जिसके कारण राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा उत्तराखंड में 120 लोगों से भी ज्यादा की मौत हो गई थी। इस तूफान में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे तथा बहुत से पेड़ जड़ से उखड़ गए थे। अब फिर से मौसम विभाग ने एक और तूफान की चेतावनी दी है जिसके कारण लोगों में भय बना हुआ है।