सर्दियों का मौसम चल रहा है, पर इतनी सर्दी आपने शायद ही देखी होगी कि गर्म पानी हवा में उछालते ही वह बर्फ बन जाता हो। असल में कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां पर सर्दियों में पारा जीरों से भी नीचे पहुंच जाता है। कई ऐसे स्थान हैं जहां सर्दी का स्तर बहुत ही नीचे गिर जाता है। आज जिस स्थान के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह कनाडा का है। यहां पर कुछ स्थानों पर -40 डिग्री के नीचे पारा पहुंच गया था। ऐसे में एक व्यक्ति का बनाया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस व्यक्ति ने यह दिखाया है कि उबलता हुआ पानी भी हवा में किस प्रकार से बर्फ बन गया। इस व्यक्ति ने उबलते हुए पानी को हवा में उछाला और ऐसा करते ही पानी हवा में बर्फ में बदल गया। आप भी देखिये इस वायरल वीडियो को और जानिए इस बारे में।
https://www.youtube.com/watch?v=HjnLtgeF5PM