क्या हम लोग जिस प्रकार से सड़क पर चलते हैं वैसे पानी पर भी चल सकते हैं, शायद नहीं। आप शायद यह सोच रहें होंगे कि इसमें जरूर कोई ट्रिक होगी, तो हम आपको बता दें कि इसमें किसी ट्रिक का यूज नहीं किया गया है जैसे की फिल्म आदि में किया जाता है। असल बात यह है कि इस पानी में स्टार्च को मिलाया गया है। इस कारण इस पानी ने सेमीसॉलिड मैटेरियल का रूप ले लिया है और इस पर चलना आसान हो गया है। यह प्रयोग “लमार यूनिवर्सिटी” टेक्सास द्वारा किया गया था। आइये अब आप भी देखिये इस वायरल वीडियो को।
https://youtu.be/q-DZ0f0_NCA%20