वीजा टेम्पल- यहां US जानें की मन्नत होती है पूरी

0
299

वैसे तो अपने यहां बहुत से मंदिर हैं, जिनमें से बहुत से मंदिर प्राचीन काल से जुड़े हैं तो बहुत से मंदिर कुछ समय पूर्व ही बने हैं। वहीं, बहुत से इस प्रकार के मंदिर भी हमारे देश में हैं जिनके प्रति लोगों की कोई न कोई धारणा या विश्वास जुड़ा हुआ है। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके प्रति लोगों का विश्वास है कि इस मंदिर में आ कर पूजन करने से US के लिए वीजा आसानी से मिल जाता है। इसीलिए बहुत से लोग इस मंदिर को वीजा टेम्पल भी कहते हैं। यह मंदिर हैदराबाद में स्थित है और इसका नाम चिल्कुर बालाजी मंदिर है। कहा जाता है कि यह मंदिर 500 साल पुराना है।

किस प्रकार मांगते हैं यहां मन्नत-

1Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

सामान्यत: तो यहां पर लोग कई प्रकार की मन्नत मांगते हैं, पर अधिकतर लोग यहां पर वीजा के लिए ही प्रार्थना करते हैं। लोगों की ऐसी धारणा है कि यहां मन्नत मांगने से उनकी वीजा एप्लीकेशन मंजूर हो जाती है। इसीलिए इस मंदिर में हर हफ्ते 50,000 से 100000 तक भक्त आते हैं। यहां आये लोग मंदिर के अंदर बालाजी के 11 चक्कर लगा कर अपनी मन्नत मांगते हैं और उसके बाद नारियल आदि चढ़ाते हैं। यहां पर किसी प्रकार की दानपेटी नहीं है। लोग अपनी आस्था के अनुसार मंदिर में दान देते हैं। मन्नत पूरी होने पर लोग यहां पर बालाजी के 108 चक्कर लगाते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं। इस मंदिर के बालाजी को वीजा बालाजी भी कहा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here