वर्जिनिटी… कौन परवाह करता है !

0
471

आखिर वर्जिनिटी क्या है? एक ऐसा मुद्दा जिसको किसी एक तरह से नहीं समझाया जा सकता है। वर्जिन किसको समझा जाता है, इसके ऊपर भी लोगों के अपने-अपने तर्क हैं। आज भी ज्यादातर लोग सफल शादी के लिए लड़की की वर्जिनिटी को अहम मानते हैं। अक्सर देखा जाता है कि जब वर्जिन होने की बात की जाती है तो वो अक्सर महिलाओं के सन्दर्भ में ही की जाती है। पुरुष की वर्जिनिटी को समाज में उतनी अहमियत नहीं दी जाती।

virginity3Image Source: http://www.autostraddle.com/

सदियों से महिला के लिए उसकी वर्जिनिटी उसकी इज्जत से जोड़ी गई है। आज हम भले ही चांद और मंगल पर पहुंच गए हों, लेकिन लोगों की सोच आज भी पुराने समय पर ही अटकी है। आज भी ऐसे लड़कों की तादाद कम नहीं है जो शादी से पहले डॉक्टरों से यह पूछते हैं कि पत्नी की वर्जिनिटी कैसे टेस्ट की जा सकती है।

फिर भी आज के ज्यादातर यंगस्टर्स की सोच इतनी बदल गई है कि सेक्स को लेकर ‘कच्ची कली’ जैसी बातें बीते समय की लगती हैं। आज जमाना है बोल्ड रिलेशनशिप्स का, जहां पार्टनर्स की वर्जिनिटी को ज्यादा तूल नहीं दिया जाता। तमाम यंगस्टर्स ऐसे हैं जो खुद को सेक्स के लिए क्रेजी मानते हैं।

virginityImage Source: http://vaginismus-center.com/

फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ के अगर एक सीन पर गौर करें जिसमें जून पिंटो खुश होकर अपने बॉस को बताती है कि उसकी एक फ्रेंड ने अपनी ‘वी’ यानी वर्जिनिटी खो दी है। साथ ही, वह उतनी ही मासूमियत से यह भी पूछती है कि उसके बॉस ने अपनी वर्जिनिटी कब खोई?

बेशक यह एक लाइट सीन हो, लेकिन हकीकत में यह सीन नई जेनरेशन की मानसिकता को बताता है, जिसमें सेक्स और वर्जिनिटी लूज करना कोई बड़ी बात नहीं है। उसके लिए यह अपने लवर का हाथ पकड़ने जितना ही मामूली है।

आज के समयानुसार देखा जाए तो सेक्स एक ऐसा इशू है जिसके नाम पर सभी जितना बोलना चाहते हैं, उतना ही हिचकते भी हैं। ऐसे में अगर लोग वर्जिनिटी को एक वंडर मानते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि इसके खोने और बनाए रखने के लिए सभी के पास अपने-अपने तर्क हैं।

वैसे आज की यंग जेनरेशन मानती है कि अब जबकि रिलेशनशिप्स को जीने का तरीका ही बदल गया है तो वर्जिनिटी कोई मुद्दा ही नहीं रह जाता है। उनके लिए वर्जिनिटी कोई इशू नहीं है। अगर लड़के शादी से पहले किसी से सेक्सुअल रिलेशन रख सकते हैं तो कोई लड़की भी ऐसा कर सकती है। उनके हिसाब से ये सब बातें अब बीते जमाने की हो गई हैं।

virginity1Image Source: http://img.hn.eenaduindia.com/

ऐसे में हम लड़कियों को वर्जिनिटी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे शायद ही कोई ऐसा हो जो आपको बताए। ये कुछ ऐसी बातें हैं जो लड़कियों को वर्जिनिटी खोने से पहले जरूर पता होनी चाहिए, क्योंकि जमाना चाहे कितना भी मॉर्डन हो जाए, यंग जेनरेशन रिलेशनशिप्स को लेकर जितना चाहे ओपन माइंड हों लेकिन ज्यादातर लोग आपको यही सलाह देंगे कि अपनी वर्जिनिटी को आप अपने सच्चे प्रेमी या पति के लिए बचाए रखें।

1. आपकी वर्जिनिटी सिर्फ आपकी है और किसी की नहीं-
ये आपकी जाति, धर्म, मां-बाप, साथी या समाज की नहीं है। वर्जिनिटी से जुड़े सभी फैसले सिर्फ आपके हैं। इसे अपना अधिकार समझें।

2. वर्जिनिटी लूज करने की कोई सही उम्र नहीं है-
आप इसे किसी भी उम्र में खो सकती हैं। हमारी सलाह है कि आप कानूनी तौर पर बालिग होने का इंतजार करें ताकि आप परिस्थितियों को बेहतर समझ सकें जिससे बाद में पछताने की नौबत न आए।

3. दबाव में आकर न करें सेक्स-
सेक्स, जिंदगी की एक्साइटमेंट और उत्साह दोनों हो सकता है। सिर्फ इस दबाव में ये कभी न करें कि आपके साथ वाले सभी लोगों ने किया है और ये ‘cool’ है। अपने दोस्तों की बातों में आकर इसे ‘ट्रेंड’ या ‘फैशन’ न समझें और न ही इसे सोशल क्रेडिट का सवाल बनाएं।

virginity5Image Source: http://i.ytimg.com/

4. सेक्स आपको परिभाषित नहीं करता-
सेक्स आपकी परिभाषा तय नहीं करता। यह ना तो आपका इंट्रो है और न ही आपका कैरेक्टर-स्केच बनाता है। आप शादी से पहले सेक्स करें या शादी का इंतजार करें, आपकी मर्जी है।

5. प्योरिटी से सेक्स का कोई मतलब नहीं है-
बहुत लोग ऐसे भ्रम पालकर बैठे हैं कि आप वर्जिन हैं, इसका मतलब आप प्योर हैं। वर्जिनिटी आपकी प्योरिटी यानी शालीनता मापने का कोई पैमाना नहीं है

virginity7Image Source: http://biglawnewsline.com/

6. सेक्स की इच्छा आपको भी हो सकती है-
एक और बड़ा भ्रम यह भी है कि सेक्स की इच्छा सिर्फ पुरुष ही रखते हैं। सच यह है कि इसे एंज्वॉय करना आपका भी अधिकार है। इसे हमेशा पुरुषों के प्लेजर और खुशी से जोड़कर न देखें।

7. दुनिया की बातें दुनिया के लिए छोड़ दें-
आपने क्या, कैसे और किसके साथ किया है इस पर सभी की अपनी राय हो सकती है। दूसरों की राय को खुद पर हावी न होने दें।

virginity6Image Source: http://images.indianexpress.com/

8. हाइमन नहीं बताता कि आप वर्जिन हैं या नहीं-
ऐसा जरूरी नहीं है कि आपका हाइमन सुरक्षित हो और पहली बार सेक्स के दौरान ब्लीडिंग हो। कई बार खेल-कूद के दौरान या अधिक एक्सरसाइज करने से भी हाइमन टूट जाता है, इसलिए हाइमन के होने या न होने से वर्जिनिटी का कोई सरोकार नहीं।

9. कम्फर्ट जोन सबसे जरूरी है-
ध्यान रहे कि आप अपने साथी के साथ कम्फर्टेबल फील किए बिना ऐसा कुछ न करें जिससे किसी भी तरह की उलझन पैदा हो। खुद को और अपने साथी को अच्छी तरह समझ लें। सब कुछ जांचने-परखने के बाद ही सेक्स करना सुनिश्चित करें।

10. सुरक्षा आपका अधिकार है-
जब बात हो प्रोटेक्शन यानि सुरक्षा की तो बिल्कुल भी संकोच न करें। यहां बात प्रेग्नेंसी की नहीं, सेक्स के दौरान होने वाले इंफेक्शन की भी है।

virginity2Image Source: http://truelovedates.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here