सांप को देखते ही शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लोगों की सांसें अटक जाती हैं। सांप का जहर यदि पूरे शरीर में फैल जाए तो इंसान के बचने की उम्मीद काफी मुश्किल हो जाती है। सभी सांप जहरीले तो नहीं होते, लेकिन ज्यादातर लोगों की मौत घबराहट की वजह से होती है। अगर कभी इस तरह की कोई घटना हो तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
Image Source: https://i.ytimg.com
ध्यान देने योग्य बातें-
सांप के अचानक सामने आ जाने से लोग काफी घबरा जाते हैं। सोचिए कि जब वो आपको काटता है तो उस समय आप की हालत क्या होगी। ध्यान रखें कि सांप काटने के बाद आप घबराएं नहीं क्योंकि आपकी इसी घबराहट की वजह से सांप के जहर का असर तेजी से शरीर में फैलने लगता है। ऐसी स्थिति में आपको अपने मन को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए।
सांप काटने की परिस्थितियों को जानें कि उस समय आपको क्या करना चाहिए, क्या नहीं।
इसकी जानकारी आपको होना बहुत ही जरूरी है।
Image Source: http://pngimg.com/
क्या करेंः-
-तुरंत एंबुलेंस को बुलाएं। पीड़ित व्यक्ति को घबराने की बजाए शांत रहना चाहिए। घबराने से दिल की गति तेज हो जाती है, जिससे शरीर में खून का दौरा भी तेज होता है और जहर का प्रभाव भी तेजी से फैलता है।
-घाव को साफ करें, लेकिन इसे पानी की धार से नहीं धोना चाहिए। घाव को सूखे कॉटन से कवर कर देना चाहिए।
– घाव वाली जगह पर सूजन आने से पहले ज्वैलरी और टाइट कपड़े उतार देने चाहिए।
Image Source: http://res.cloudinary.com/
ये काम बिल्कुल ना करें:-
– घाव पर बर्फ की सिकाई नहीं करनी चाहिए।
– जहां पर आपको सांप ने काटा है उस घाव को कुरेदे न और न ही मुंह से जहर निकालने का प्रयास करना चाहिए।
– डॉक्टर के परामर्श के बिना पीड़ित को किसी भी प्रकार की दवाइयां नहीं देनी चाहिए।
– अगर हाथ में सांप काट ले तो कभी भी उसे हृदय से ऊपर नहीं ले जाएं।
– अगर कभी सांप काट ले तो उस स्थिति में कैफीन या एल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपका शरीर जहर को अवशोषित कर लेता है।