उत्तराखंड में खुदाई के दौरान जमीन से निकला खजाना

0
774
खजाना

कभी कभी जब जमीन से खजाना निकलने जैसी खबरें सामने आती हैं तो लोग हैरत में पड़ जाते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई है। आपको बता दें कि यह घटना उत्तराखंड के काशीपुर में घटी है। यहां पर खुदाई के दौरान लोगों को कुछ ऐसा मिला जिसको देखकर लोग हैरत में पड़ गए। आपको बता दें कि जमीन से अब तक कई बहुमूल्य चीजें मिलने की खबरें समय समय पर सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में यह खबर भी अपने आप में चौकाने वाली है।

खजानाImage source:

दरअसल काशीपुर के मोहल्ला लाहौरियान में काफी समय से श्री गौड़ सभा का एक भूखंड खाली पड़ा था। इस भूखंड का इस्तेमाल न होने पर लोग इसका प्रयोग कूड़ा करकट फेंकने के लिए करने लगे थे। जिस वजह से गौड़ सभा ने इस भूखंड पर भवन की चारदीवारी बनवाने का निर्णय लिया और काम शुरू करा दिया। हालही में जब खुदाई का कार्य चल रहा था। तो अचानक खुदाई करते मजदूरों के सामने मिट्टी का एक टूटा घड़ा आ गया। जो संभवतः कुदाल लगने के कारण टूट गया था। इस टूटे घड़े से 19 वीं शताब्दी के 60 सिक्के मिले है। इस भूखंड को 1935 में हरदेई नामक एक महिला ने श्री गौड़ सभा को दान दिया था। खुदाई में सिक्के निकलने के बाद यहां की खुदाई का कार्य बंद करना पड़ा।

खजानाImage source:

मेयर ऊषा चौधरी ने इस भूखंड पर भवन या चारदीवारी का निर्माण करने के लिए श्री गौड़ सभा की प्रबंधकीय सीमिति से कहा था। उनके कहने के बाद ही इस भूखंड पर कार्य शुरू किया गया था। जब पिलर लगाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहें थे तो अचानक एक मजदूर के फावड़े से जमीन में दबा एक मिट्टी का घड़ा टूट गया और उसमें से कुछ सिक्के बाहर बिखर पड़े। सभा के अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी सिक्कों को अपने कब्जे में लिया। ये सभी सिक्के तांबे की धातु के हैं तथा 1807 से 1907 के समय के हैं। अध्यक्ष अनिल शर्मा का कहना है की अभी और भी सिक्के निकलने की संभावना है। इस प्रकार से खुदाई के कार्य के दौरान जमीन से यह पुराना खजाना निकला है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here