देखा जाए तो मां शब्द में ही सारी ममता, सारा प्रेम और दुनिया है पर आज के दौर में मां भी बदल रही है और दुनिया भी और इसका एक उद्धरण हम आज आपके सामने लेकर आये हैं, जिसमें एक महिला ने अपने एक नवजात बच्चे को ही चबा लिया है। हालही में आई इस खबर को जिस किसी ने भी सुना है वह चकित हो गया और हर मानव आज उस महिला को ही दोषी बता रहा है। असल में यह है ही इतना घिनोना काम की हर कोई इसको सुनकर सिहर सकता है पर महिला ने ऐसा क्यों किया और किस हालत में किया वह भी आपको जान लेना चाहिए ताकि आप इस खबर की वास्तविकता को जान सकें। आइये जानते हैं इस पूरे प्रकरण की सच्चाई को।
 Image Source:
Image Source:
यह मामला चीन का है और चीन में “ली जेंगहुआ” नामक एक महिला से जुड़ा हुआ है। इस महिला को इसके पति और उसके घर वालों ने घर से उस समय निकाल दिया जब वह गर्भवती थी। सड़क पर यह महिला एक दिन पड़ी हुई थी तब अचानक उसको प्रसव पीड़ा होने लगी और तब कुछ लोगों ने मिलकर इस महिला को एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर इस महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया पर जो कुछ भी इस महिला के साथ में अब तक बीता था, उससे इस महिला के मानसिक तंतुओ पर काफी दबाव पड़ा जिसके कारण इस महिला की मानसिक हालत सामान्य नहीं रह पाई। इस महिला की मानसिक हालत सही न होने के कारण यह महिला पुलिस को भी अपने घर का पता भी नहीं बता पाई। इस कारण से इस महिला को अभी अस्पताल में ही भर्ती करके रखा गया है पर एक दिन काफी चकित करने वाली घटना घट गई।
 Image Source:
Image Source:
असल में एक नर्स जब इस महिला के रूम में आई तो उसने देखा की यह महिला अपने छोटे बच्चे को ही किसी भोज्य पदार्थ की तरह चबा रही है और बच्चा दर्द होने के कारण बहुत जोरो से चिल्ला रहा है तथा उसके शरीर में हुए घावों से खून रिस रहा है। यह सब देख कर नर्स चीख पड़ी और अन्य स्टाफ को लोगों को वहां बुला लिया और उस महिला से उसके बच्चे को जबरन छुड़ाया गया और बच्चे को उसकी मां से अलग करके उपचार के लिए भेज दिया गया।
