रहस्यमय गुफा – आज तक नहीं मिल पाया इस गुफा का अंत,जमीन भी है मखमली

0
609

गुफाएं तो आपने बहुत सी देखी ही होंगी पर आज हम आपसे जिस गुफा के बारे में बात करने जा रहें है यह बहुत ही रहस्यमय है और इसका रहस्य आज तक किसी को पता नहीं लग सका है क्योंकि इस गुफा के अंत का आज तक कोई पता नहीं लग सका यानी आज तक कोई यह नहीं जान पाया है कि यह गुफा आखिर ख़त्म कहां होती है। आइये आज आपको बताते हैं इस रहस्यमय गुफा के बारे में।

bhopal mystery cave1Image Source:

कहां है यह गुफा –
यदि आप भोपाल से करीब 115 किमी आगे चलेंगे तो आपको विंध्याचल पर्वत श्रृंखलायें मिलेंगी, इस जगह से आपको अपना वाहन छोड़कर पैदल ही करीब 2 किमी चलना होता है। पर्वत श्रृंखलाओं के एक पहाड़ पर ही यह गुफा स्थित है। जब आप इस गुफा की ओर बढ़ते हैं तो छोटा सा आश्रम मिलता है और यहां पर रहने वाले बाबा जी को ही इस गुफा के रास्ते का पता है इसलिए इस गुफा तक बाबा जी ही आपका मार्गदर्शन करते हैं। आश्रम से कुछ दूर चलने के बाद में आपको गुफा का मुख्य द्वार दिखाई देने लगता है और इस स्थान से ही शुरू होता है गुफा का रहस्य।

bhopal mystery cave2Image Source:

कैसी है गुफा –
जब आप गुफा के अंदर जाते हैं तो पहले आपको एक छोटा सा मंदिर दिखाई पड़ता है और इसके बाद घुप्प अंधेरा होता है, इसलिए आगे जाने के लिए टार्च साथ में रखना जरुरी हो जाता है। गुफा के अंदर जाने पर आपको बड़े-बड़े पत्थर मिलते हैं और इन पत्थरों को पकड़ कर ही आगे बढ़ा जाता है। पत्थरों के इस रास्ते पर करीब एक किमी चलने के बाद में आपको एक बड़ा हाल मिलता है जहां पर करीब 500 लोग एक साथ आ सकते हैं। इस गुफा में कहीं-कहीं दीवारों पर कुछ चित्र भी आपको बने हुए दिखाई देते हैं। गुफा काफी डरावनी और शांत है। इस गुफा में आपको पानी और मछलियां भी देखने को मिलती है। गुफा की सबसे बड़ी खासियत है यहां की जमीन और गुफा का अंत। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गुफा की जमीन एकदम मखमली है इसके अलावा इस गुफा में आप जितने भी आगे जाते हैं यह गुफा उतनी ही बढ़ती जाती है यानी इस गुफा के अंत का पता आजतक नहीं लग पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here