मेडिकल साइंस पहले से लगातार आगे की ओर बढ़ती जा रही है और इसी कारण से कभी-कभार ऐसे कार्य विज्ञान जगत में देखने को मिल जाते हैं जिन पर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है। वर्तमान में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक डॉक्टर ने एक युवक के हाथ पर ही कान को उगा दिया, हालांकि यह काफी चकित करने वाला मामला है पर मेडिकल साइंस का कहना है कि इस प्रकार की अन्य और भी सर्जरी की जा चुकी हैं। आइये जानते हैं इस पूरे प्रकरण को।
image source:
असल में यह घटना चीन की है और काफी वायरल भी हो रही है, घटना यह है कि चीन के ही “जी” नामक एक युवक का एक भंयानक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसका एक कान हमेशा के लिए ख़राब हो गया था। इस घटना के बाद में युवक का कान तथा उसके कान की सुनने की क्षमता भी चली गई थी। जी नामक इस युवक का कहना है कि “मैं अपने एक कान को खोने के बाद में काफी अधूरापन महसूस करता था”, इसके बाद इस युवक की मुलाक़ात प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर शुजॉन्ग से हुई और उन्होंने इस युवक को सर्जरी कराने की सलाह दी। युवक सर्जरी के लिए मान गया और इसके बाद में डॉक्टर शुजॉन्ग ने युवक के हाथ में कान को उगाने का कार्य शुरू कर दिया तथा इसके लिए उन्होंने युवक की पसलियों की हड्डियों से कान को आकार दिया, जिसमें करीब 4 महीने का समय लगा। अभी कान पूरी तरह से नहीं उग पाया है अभी करीब 4 महीने का समय और लगेगा और उसके बाद में कान को ट्रांसप्लांट किया जाएगा।