आश्चर्य – 450 साल बाद भी जीवित है इस संत का शरीर, सुई चुभाने पर निकलता है खून

0
676

भारत में इस प्रकार के बहुत से लोग संत समाज में पैदा हुए हैं, जिनकी मौत के बाद भी वे लोगों के लिए अमरता का सबूत बन गए, आज हम आपको एक ऐसे ही महान व्यक्ति के बारे में यहां बता रहें हैं, जो अपनी मौत के 450 साल बाद भी लोगों के लिए जीवित है। देखा जाए तो किसी भी व्यक्ति के शरीर का खून मौत के कुछ समय बाद में सूख जाता है, पर भारत के इस संत के बारे में जानकार आप चौंक जाएंगे, आइए जानते हैं इस महान संत के बारे में।

Indian nun prays next to the remains of the 16th century priest Saint Francis Xavier in Goa.Image Source:

मौत के बाद भी यह संत एक प्रकार से लोगों के लिए जीवित ही है, भारत के इस संत का नाम “सेंट फ्रांसिस जेवियर” है। ईसाई धर्म में सेंट फ्रांसिस को एक बड़ा स्थान मिला हुआ है और ईसाई धर्म के सभी लोग सेंट फ्रांसिस जेवियर का बहुत सम्मान करते हैं। जानकारी के लिए लिए आपको बता दें कि सेंट फ्रांसिस जेवियर का मृत शरीर पिछले 450 सालों से “बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च” में रखा हुआ है, जो की गोवा के पणजी नामक स्थान पर स्थित है और इस शव की खासियत बात यह है कि यह पिछले 450 सालों से आज तक न तो ख़राब हुआ है और न ही इसमें कोई सड़न पैदा हुई है। ऐसा कहा जाता है कि एक बार एक महिला ने सेंट फ्रांसिस के शव के पैर में सुई चुभाई तो उनके पैर से खून निकला था, जबकि उनके शव को सैकड़ो वर्ष हो चुके थे। वर्तमान में भी यह बॉडी चर्च में रखी हुई है तथा हर 10 साल बाद में यह लोगों के दर्शन के लिए निकाली जाती है। इतने वर्ष होने के बाद भी संत का शरीर अभी तक नहींं सड़ा है, सेंट फ्रांसिस की इस बॉडी को कांच के ताबूत में रखा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here