10 साल बाद आप रहेंगे चांद पर, जानिए कैसी होगी इंसानी बस्तियां

0
466

वर्तमान में सभी देश लगातार विज्ञान में उन्नति कर रहें हैं, जिसके फलस्वरूप जल्द ही हम सब चांद पर भी रहने का इंतजाम कर लेंगे। जी हां, यह सच है अगले 10 सालों में हम चाहें तो चांद पर रह सकते हैं, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने न सिर्फ इस बात को कहा है बल्कि एक वीडियो के माध्यम से यह बताया भी है कि 10 साल बाद में चांद पर इंसानी बस्तियां आखिर किस प्रकार की होंगी।

planet-moon1Image Source:

चांद पर पानी की समस्या को हल करने के लिए फ़िलहाल वैज्ञानिक अपनी खोज पर ही विश्वास कर रहें हैं, वैज्ञानिकों का विश्वास यह है कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर मौजूद क्रेटर में जमा हुआ पानी मौजूद है और वहां से पानी का इंतजाम हो सकता है। इसके अलावा ईएसए ने यह भी कहा है कि चंद्रमा के एस्टोरॉइड में पानी हो सकता है। चंद्रमा पर बस्ती बसाने के प्रोजेक्ट को लेकर वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि चांद पर जो भी घर आदि बनाए जाएंगे वह वहां की मिट्टी में मौजूद खनिज लवण सहित वहां की ही अन्य मौजूद सामग्री से बनाए जाएंगे।

जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि भारतीय मूल के रहने वाले नवीन जैन ने “मून एक्सप्रेस” नामक एक कंपनी की शुरुआत की है, जो की “एलन मस्क” के साथ में मिलकर कार्य करना चाहती है और यह कंपनी मात्र 7 लाख रूपए में लोगों को हनीमून में चांद पर भेजना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here