अब बैंको में आपकी समस्याओं को हल करेगा रोबोट

0
412

बीते दिनों कालेधन को बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए करेंसी चेंज के फैसले से पूरे देश के बैंकों में भीड़ लगना शुरू हो गई है। स्टाफ की कमी व भारी भीड़ को संभाल पाने में कई बैंक नाकाम साबित हुए है। वहीं पूरे दिन लाइन में लगकर भी करेंसी को चेंज करने में नाकाम रहने वाले लोग शाम को बैंक बंद होने पर बैंक कर्मियों को कोसते हुए नजर आते हैं। लेकिन अब आपको इस तरह के समस्या से नहीं जुझना होगा, क्योंकि अब भारतीय बैंक कर्मचारियों की जगह पर रोबोट को उतारने जा रहा है। इससे न सिर्फ आपका काम चंद सेकेंडो में हो जाएगा, वहीं आपको अपने ही पैसों का निकलवाने और जमा करने के लिए लंबी लाइन भी नहीं लगानी होगी।

robotImage Source:

आप भी अपने घरों के बड़े नोटों को बदलवाने के लिए बैंकों की लाइन में जरूर ही लगे होंगे। आपने भी देखा होगा कि पुराने नोटों को बदलवाना और उन्हें अपने ही खाते में जमा करवाने के लिए भी आपको कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जल्द ही भारत के बैंकों में आदमियों की जगह पर रोबोट काम करते हुए देखें जा सकेंगे। आपको बता दें कि सिटी यूनियन बैंक ने अपनी कुछ ब्रांच में रोबोट से काम करवाने का फैसला लिया है। सिटी यूनियन बैंक का कदम सफल हुआ तो भारत के बैंकिंग क्षे़त्र में सिटी यूनियन बैंक राबोट से काम करवाने वाला पहला बैंक होगा। बैंक के अधिकारियों के मुताबिक इस तरह का पायलट प्रोजेक्ट चेन्नई में स्थित टी नगर में बनी ब्रांच में लाए जाएंगे। इससे बैंको में आने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here