मगरमच्छ और मेढ़क की दोस्ती बनी अनोखी मिसाल

0
590

आपने आज तक दोस्ती के बारे में कई किस्से और कहानियों को सुना होगा, लेकिन आज हम आपको दोस्ती की एक ऐसी अनोखी और सच्ची कहानी बताने जा रहे हैं, जिस पर आप यकिन नहीं कर पाओगे। यह दोस्ती आज कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

five-frogs-riding-a-crocodile1Image Source:

दुनिया में दोस्ती की कई ऐसी मिशाल है जिन पर लोगों का यकिन कर पाना बेहद ही मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी विपरीत स्वभाव वाले जीव भी एक दूसरे के दोस्त हो सकते है। इंडोनेशिया के तांगेरंग नामक जगह में इस तरह की अनोखी दोस्ती देखने को मिली। दरअसल यह दोस्ती किसी मानव और जानवर की नहीं बल्कि एक मगरमच्छ और मेढ़क की है। इस दोस्ती की फोटो को फोटोग्राफर टैंटो येनशेन ने खिंची है। इस फोटो को जैसे ही सोशल मीडिया में अपलोड किया गया वैसे ही यह वायरल हो गई।

five-frogs-riding-a-crocodile2Image Source:

इतना ही नहीं दुनिया भर के कई बड़े अखबारों में भी यह फोटो छपी है। इस फोटो में दिखाया गया है कि एक मगरमच्छ की पीठ में पांच मेढ़क चढ़कर सैर का मजा ले रहे हैं। बताया जाता है कि इंडोनेशिया के खारे पानी में रहने वाले ये मगरमच्छ बेहद ही खतरनाक जीव होते हैं। इन मगरमच्छों के इलाके में जो भी एक बार आता है वो फिर वापस नहीं जा सकता, ऐसे में इस खतरनाक मगरमच्छ की पीठ पर बैठकर सवारी करने का यह दृश्य बेहद ही दुर्लभ है। अब यह फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। आप भी देखिए इन दोनों की दोस्ती है यह तस्वीरें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here