शाकाहारी होकर क्या मौत को जीता जा सकता है, हाल ही में एक शख्स ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। आप शायद इन शब्दों को पढ़ कर चौक गए होंगे पर यह बात बिल्कुल सच है कि महज शाकाहारी रह कर एक शख्स मौत से बच गया है। यह व्यक्ति अमरीका का रहने वाला है। इस शख्स ने यह दावा किया है कि उसने मांसहारी भोजन तथा रासायनिक भोजन को छोड़कर सिर्फ शाकाहारी भोजन को अपनाया तो इस शख्स की 80 प्रतिशत बीमारी कम हो गई। आपको बता दें कि यह शख्स कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित है। इस व्यक्ति का नाम “राब मुबेरी” है और वर्तमान में इसकी उम्र 40 वर्ष है और यह अमेरिका में एक टेंडर का कार्य करता है। राब मुबेरी की मानें तो उनको 2012 में इस बात का पता लगा था कि वे 4 स्टेज के कोलोरेक्ट्रल कैंसर से पीड़ित हैं। इसके बाद उन्होंने देर न करते हुए रेडिएशन, कीमो तथा सर्जरी कराई थी। यह बीमारी राब मुबेरी की आंत से लेकर लीवर तक फ़ैल चुकी थी।
image source:
इसके बाद हुई जाँच में पता लगा कि उनकी बीमारी का स्तर घट गया था और वह स्टेज थ्री तक आ गई थी। राब ने इस समय अपने शरीर को रसायन मुक्त बनाने का फैसला किया इसलिए उन्होंने शाकाहारी भोजन लेना शुरू कर दिया और एक वर्ष बाद फिर से जांच कराई। इस बार आई रिपोर्ट को देख कर डॉक्टर भी हैरान रह गए। इस रिपोर्ट में राब का कैंसर 80 प्रतिशत ख़त्म हो चुका था। इस रिपोर्ट के बाद राब ने शाकाहारी भोजन खाकर ही अपना इलाज किया और आपको जानकर हैरानी होगी कि वे पिछले 5 वर्ष से कैंसर मुक्त जीवन का आनंद ले रहें हैं।
image source:
इस घटना ने राब मुबेरी के जीवन को नई दिशा दी। वर्तमान में वे कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक चैरिटी भी चलाते हैं और बताते हैं कि कैसे लोग शाकाहार को अपनाकर अपने जीवन को कैंसर मुक्त बना सकते हैं। राब मुबेरी बताते हैं कि लोगों को डेयरी प्रोडक्ट तथा मांसाहार के उपयोग से बचना चाहिए तथा फल और ताज़ी सब्जियां खानी चाहिए। इस प्रकार से एक व्यक्ति शाकाहारी भोजन को अपनाकर कैंसर की बीमारी को मात दे पाया। हमारे देश में प्राचीन समय से ही शाकाहार को भोजन के रूप में लेने पर जोर दिया गया है। आवश्यकता इस बात की है कि आज फिर से लोग इसके पीछे की वैज्ञानिकता को समझे और बीमारी मुक्त जीवन जिए।