आज हम आपको एक ऐसे मंदिर और उसके दीपक के बारे में बता रहें हैं जो की सालों से लोगों की आस्था का केंद्र बन चुका है। आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां पर लोग घी या तेल से नहीं बल्कि पानी से जलाते हैं दीपक। यह मंदिर है मध्य प्रदेश में शाजापुर ज़िले में स्थित कालीसिंध नदी तट पर बना हुआ है, इस मंदिर को लोग गडिय़ाघाट वाली माता के मंदिर के नाम से जानते हैं। इस मंदिर के अंदर पिछले 5 साल से एक ही दीपक लगातार जल रहा है और चकित करने वाली बात यह है कि यह दीपक किसी प्रकार के घी या तेल से नहीं जलाया जाता बल्कि इसको कालीसिंध नदी के जल से ही जलाया जाता है।
Image Source:
मंदिर के मुख्य पुजारी का इस बारे में कहना है कि ” मंदिर में जो दीपक जल रहा है, वो सिर्फ़ पानी से जलता है। दीपक में कालीसिंध नदी का पानी डाला जाता है। जब दीपक में पानी डाला जाता है, तो वह चिपचिपा तरल हो जाता है, जिससे दीपक जल उठता है।”
Image Source:
मंदिर में इस प्रकार से सिर्फ पानी से ही दीपक का जलना आज के समय में चमत्कार माना जा रहा है और बहुत से लोग दूर दराज क्षेत्रों से इसको देखने के लिए मंदिर में आते हैं और अपनी आंखों से दीपक को पानी से जलता देखते हैं। इस प्रकार से पानी से दीपक को जलता देख, यहां आने वाले लोगों की आस्था इस मंदिर के प्रति स्वयं ही बढ़ जाती है।