पानी से जलता है इस मंदिर का दीपक

0
963

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर और उसके दीपक के बारे में बता रहें हैं जो की सालों से लोगों की आस्था का केंद्र बन चुका है। आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां पर लोग घी या तेल से नहीं बल्कि पानी से जलाते हैं दीपक। यह मंदिर है मध्य प्रदेश में शाजापुर ज़िले में स्थित कालीसिंध नदी तट पर बना हुआ है, इस मंदिर को लोग गडिय़ाघाट वाली माता के मंदिर के नाम से जानते हैं। इस मंदिर के अंदर पिछले 5 साल से एक ही दीपक लगातार जल रहा है और चकित करने वाली बात यह है कि यह दीपक किसी प्रकार के घी या तेल से नहीं जलाया जाता बल्कि इसको कालीसिंध नदी के जल से ही जलाया जाता है।

temple-lamp-burning-by-water2Image Source:

मंदिर के मुख्य पुजारी का इस बारे में कहना है कि ” मंदिर में जो दीपक जल रहा है, वो सिर्फ़ पानी से जलता है। दीपक में कालीसिंध नदी का पानी डाला जाता है। जब दीपक में पानी डाला जाता है, तो वह चिपचिपा तरल हो जाता है, जिससे दीपक जल उठता है।”

temple-lamp-burning-by-water3Image Source:

मंदिर में इस प्रकार से सिर्फ पानी से ही दीपक का जलना आज के समय में चमत्कार माना जा रहा है और बहुत से लोग दूर दराज क्षेत्रों से इसको देखने के लिए मंदिर में आते हैं और अपनी आंखों से दीपक को पानी से जलता देखते हैं। इस प्रकार से पानी से दीपक को जलता देख, यहां आने वाले लोगों की आस्था इस मंदिर के प्रति स्वयं ही बढ़ जाती है।

temple-lamp-burning-by-water1

Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here