एलियन को खोजने में लगे हैं विदेशी वैज्ञानिक पर इस भारतीय ने खोज लिया है एलियन का घर

0
532
एलियन

 

बहुत से वैज्ञानिक बड़ी शिद्दत से एलियन के बारे में लंबे समय से खोज कर रहें हैं, पर अभी तक उनको कोई संतुष्ट करने वाली खबर नहीं मिल पाई है। दूसरी ओर एक भारतीय वैज्ञानिक ने एलियन के ठिकाने का पता निकाल लिया है। आपको पता ही होगा कि पृथ्वी से बाहर जीवन की तलाश कितने लंबे समय से दुनियाभर के वैज्ञानिक कर रहें हैं। इसी कड़ी में एलियन की खोज भी जुड़ी है और बहुत से वैज्ञानिक एलियन की खोज पर अपनी रिसर्च करने में लगे हैं। पृथ्वी से बाहर एलियन या जीवन है इसके कई संकेत तो समय-समय पर मिले, पर कोई ठोस सबूत हासिल नहीं हुआ, इसलिए आज भी वैज्ञानिक इस क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं। दूसरी ओर एक भारतीय वैज्ञानिक ने एलियन के ठिकाने का पता निकाल लिया है। आपको बता दें कि अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में रिसर्च कर रहे भारतीय वैज्ञानिक विशाल गज्जर ने एलियंस के ठिकाने का पता निकाल कर सारे विश्व के वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है।

एलियनImage Source:

विशाल ने असल में एक ऐसे एफआरबी (फास्ट रेडियो बर्स्ट) का पता लगाया है जो पृथ्वी से लगभग 30 लाख प्रकाश वर्ष दूर की एक गैलेक्सी से भेजे जा रहें हैं। विशाल का कहना है कि पृथ्वी से बाहर एलियंस हैं और वे पृथ्वी पर किए जा रहें हमारे विकास कार्यों पर नजर रखें हुए हैं। विशाल को जो रेडियो सिग्नल मिले हैं, उनके बारे में विशाल का कहना है कि इस प्रकार के रेडियो सिग्नल ऑस्ट्रेलिया स्थित ऑबजरवैटरी में 2नवंबर 2012 में भी सुने जा चुके हैं, पर इस बार विशाल ने जिन रेडियो सिग्नलों को पकड़ा है, उनकी फ्रीवेंसी पहले से काफी अधिक है। इस आधार पर यह कहा जा रहा है कि ये सिग्नल एलियंस ने इस बार अपने स्पेस क्राफ्ट से भेजें हैं। अब देखना यह है कि आखिर कब तक 30 लाख प्रकाश वर्ष दूर की उस गैलेक्सी का पता लगा कर, उस ग्रह के बारे में पता लग सकेगा, जहां से यह सिग्नल प्रेषित किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here