स्वच्छता अभियान का सहयोगी है यह छोटा कुत्ता, कूड़ा उठाकर डालता है डस्टबीन में

0
816
कुत्ता

स्वच्छता अभियान बहुत जोरो शोरो से भारत में शुरू किया गया। एक सामान्य व्यक्ति से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियों तक लोगों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज भी बड़ी संख्या में लोग स्वच्छता से जुड़े कार्यों को कर रहें हैं तथा स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी को बढ़ा रहें हैं। यह तो बात हुई अपने देश की लेकिन हमारे देश के पडोसी चीन में एक कुत्ता आजकल इसी स्वच्छता अभियान के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। ख़बरों के मुताबिक चीन में एक नन्हा पिल्ला कूड़े करकट को साफ़ करने का खूब काम कर रहा है। इसलिए ही उसकी बहुत तारीफ की जा रही है। यह छोटा पिल्ला कूड़े को अपने मुंह से उठाता है और उसको डस्टबीन में डालकर आता है।  हालही में उस छोटे कुत्ते की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोगों ने उनको खूब शेयर किया।

कुत्ताImage source:

असल में इस छोटे कुत्ते को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इस छोटे पिल्ले का नाम “जिओ हुआंगहुआंग” बताया जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है। इस वीडियो में कुत्ते को कूड़े को उठाकर डस्टबीन में उठाकर डालना सिखाया जा रहा है। बताया जा रहा है की यह छोटा कुत्ता चीन के साऊथ बेस्ट में रहने वाले एक व्यक्ति का है। वीडियो भी उसी जगह का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है की यह छोटा पिल्ला कूड़े को अपने मुंह से उठाकर डस्टबीन में डालता है और इस कार्य का उसको इनाम भी मिलता है। इस छोटे पिल्लै के मालिक का नाम “येंग” बताय जा रहा है। येंग की और से यह बताया गया है की जब यह पिल्ला महज 2 माह का था तो तब से इसको ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी कारण यह सभी काम अच्छे से सीख पाया है। चीन के साऊथ बेस्ट क्षेत्र की सड़कों के किनारें जब इस छोटे पिल्ले के मालिक येंग तथा यह पिल्ला साथ में घूमने निकलते हैं तो इन दोनों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। फिलहाल इस छोटे पिल्ले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here