भारत की यह हीरे की खदान है फ्री, लोग ले जा रहें हैं यहां से हीरे

0
731

हीरे की खदान के बार में आपने सुना ही होगा वह काफी सुरक्षा से घिरा हुआ इलाका होता है पर आज हम आपको बता रहें हैं देश की एक ऐसी हीरे की खदान जो की पूरी तरह से फ्री है और लोग यहां पर बेरोक टोक खुदाई कर रहे हैं तथा हीरे निकाल कर ले जा रहें हैं, हीरे की यह फ्री खदान हमारे दश के छत्तीसगढ़ के पायलीखंड में स्थित है। इस स्थान पर कभी सरकारी एजेंसियों ने भी खुदाई शुरू की पर वे यहां से एक भी हीरे को नहीं पा सकी लेकिन पिछले 8 महीने में हीरे के करीब 105 टुकड़े यहां के स्थानीय निवासियों से पुलिस ने जब्त किये हैं जो की वह हीरे की इस खदान से खुदाई कर के अपने घर ले आए थे।

diamondImage Source:

1999 में इस खदान की सुरक्षा के लिए यहां पर BSF के जवानों को लगाया गया था तथा इस इलाके को भी तारबंद कर दिया गया था पर एक साल के बाद ही यहां से सुरक्षा को हटा लिया गया इसके बाद में आज तक यह खदान खुले रूप में ही यहां पर स्थित है। यहां पर बारिश के कारण काफी हरियाली हो गई है पर यदि आप अंदर जायेंगे तो आपको यहां अवैध खुदाई किए हुए गड्ढे जरूर मिल जाएंगे, जो की इस बात के गवाह हैं कि यहां पर अवैध खुदाई काफी घड़ल्ले से चल रही है। 5 से 50 मीटर तक जमीन के अंदर तक खुदाई की जा रही है ये गड्ढे गुफानुमा बन जाते हैं तथा जब बारिश होती है तो ये गुफानुमा गड्ढे जमीन में घस जाते हैं और इन स्थानों पर गड्ढें बन जाते हैं, खैर लोग इतने बड़े गड्ढे यहां खोद रहें हैं और मेहनत कर रहें हैं तो इसका साफ मतलब यही निकलता है कि यहां से हीरे निकल रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here