इस क्रिकेटर ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के

0
649

बड़ौदा के रहने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 39 रन बनाकर इतिहास रच डाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि एक ओवर में 39 रन कैसे बन सकते हैं तो ज्यादा सोचिए मत। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में सिर्फ 34 रन बनाए थे, लेकिन इसी ओवर में उन्हें 5 रन एक्स्ट्रा मिले। जिसकी वजह से एक ओवर में 39 रन बनाने का यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया।

बता दें कि यह रिकॉर्ड डोमेस्टिक टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में बना है। हार्दिक पांड्या ने इसे दिल्ली में रहने वाले आकाश सूदन के खिलाफ बनाया है। सिर्फ एक ओवर खेलना दिल्ली के आकाश को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ काफी भारी पड़ा।

hardik-pandya-slams-39-runs-in-an-overImage Source:

आकाश ने हार्दिक को वाइड के साथ-साथ बाई के भी चार रन दिए। जिससे आप भी समझ गए होंगे कि हार्दिक को एक ओवर में 39 रन मिले। हालांकि इसी टूर्नामेंट में इस मैच में दिल्ली के आकाश सूदन के नाम भी एक अनचाहा और एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

दिल्ली और बड़ौदा के खिलाफ चल रहे इस मुकाबले में बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने आकाश की बॉलों पर जमकर प्रहार किया। वहीं, आकाश ने एक ही ओवर में 34 रन ठोंक डाले, लेकिन बड़ौदा को इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज की बल्लेबाजी का फल नहीं मिल सका और ना ही हार्दिक के इस प्रहार का आकाश की टीम को कोई फर्क पड़ा। आखिर में दिल्ली मैच जीतने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here