कभी-कभी इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं जो किसी को भी रोमांचित कर देती हैं, हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जी हां, आज हम आपको जिस घटना के बारे में जानकारी दे रहें हैं वह अपने आप में एक रोमांच पैदा कर देने वाली घटना ही है। यह घटना हाथी के एक बच्चे से जुड़ी है। आपने देखा ही होगा कि हाथी अपने झुंड के सभी सदस्यों से काफी करीब का रिश्ता रखते हैं, खासकर बच्चों से। जिस घटना के बारे में हम आपको बता रहें हैं, वह भी हाथी के एक बच्चे से ही संबंधित है। यह घटना केन्या देश के टसावो ईस्ट नेशनल पार्क की है। यहां आए कुछ लोगों ने एक गड्ढे में से आ रहीं आवाज को सुना, तो पाया कि इसमें से किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी।
Image Source:
इस गड्ढें में जब लोगों ने गौर से देखा तो उनको एक हाथी का बच्चा गड्ढे में फंसा दिखाई दिया। इस गड्ढे से थोड़ी दूरी पर हाथियों का एक झुंड भी खड़ा था। ऐसा लग रहा था जैसे यह हाथियों का झुंड लोगों से उनके बच्चों को बचाने की गुहार कर रहा हो। लोगों ने इस हाथी के बच्चे को देखा तो इसको निकालने का विचार बनाया। इन लोगों ने हाथी के बच्चें को जैसे ही निकालने की कोशिश की तब ही एक हाथी दौड़ता हुआ लोगों की ओर आने लगा। अब मदद करने वाले लोगों की जान फंस चुकी थी, समझ नहीं आ पा रहा था कि हाथी के बच्चे को निकाले या अपनी जान बचाएं। लोगों के पास दौड़ कर आने वाले हाथी को रास्ते में शायद अहसास हो गया कि ये लोग उनकी मदद करना चाहते हैं, न की उनको नुक्सान पहुंचना चाहते हैं, इसलिए वह कुछ दूरी पर रुक गया। तब लोगों ने हाथी के बच्चे को बाहर निकालने का काम शुरू किया, पर वे कामयाब नहीं हो पाएं। इसके बाद में उन्होंने “डेविड शेलड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट” को इन्फॉर्म किया और वहां के लोगों ने आकर हाथी के बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला। जैसे ही हाथी का बच्चा गड्ढे से बाहर निकला वह दौड़कर अपनी मां के करीब चला गया और कुछ समय में हाथियों के झुंड के साथ ही वह आगे बढ़ गया।