आपने हमेशा लोगों को यह कहते सुना होगा कि सन्डे-फन डे। छुट्टी का दिन मतलब पूरा दिन सिर्फ मौज मस्ती, आराम और टीवी देखने का दिन। इस दिन दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो काम करना पसंद करेगा। संडे एक ऐसा दिन होता है जिसका स्कूली बच्चे ही क्या बड़े भी बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन कोई भी व्यक्ति काम करना पसंद नहीं करता है। हर किसी को पूरे हफ्ते इस दिन का इंतजार रहता है, लेकिन क्या हो जब आपके इस फन-डे की बैंड बज जाए और आपका यह संडे सोमवार से भी ज्यादा खराब बन जाए? आपको बहुत गुस्सा आएगा ना, बिल्कुल आना भी चाहिए।
आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप अपने इस मजेदार दिन को खराब होने से बचा सकते हैं।
इस दिन जल्दी नींद खुल जाना
ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि जिस दिन संडे होता है उसी दिन नींद भी सुबह बहुत जल्दी ही खुल जाती है। चाहे आप रात में लेट यह सोचकर सोए हों कि कल तो संडे है आराम से उठेंगे, लेकिन होता हमेशा इसका उल्टा ही है। बेशक हफ्ते के पूरे दिन आपकी नींद जल्दी ना खुलती हो, मगर इस दिन बिना अलार्म के ना चाहते हुए भी यह कमाल हो ही जाता है। जिसके कारण संडे का पूरा दिन थका- थका सा बीतता है, जिसमें कुछ काम करने की इच्छा बिल्कुल नहीं हो पाती। तो ऐसे ही लग गई आपके सन्डे की वाट!
Image Source: http://radiostilo.com/
शनिवार नाइट की पार्टी मस्ती
आमतौर पर शनिवार की नाइट को पार्टी नाइट की तरह देखा जाता है। आप यह सोचकर कि कल तो संडे है अपने दोस्तों के साथ पार्टी में मस्त हो जाते हैं। आप जानते हुए भी अपने खास दोस्तों को ड्रिंक के लिए मना नहीं कर पाते जिसका असर अगले दिन सन्डे को पता चलता है। शानिवार नाइट का हैंगओवर सन्डे सुबह को होता है जो आपको परेशान कर देता है और बस हो गया आपका सन्डे खराब। पकड़े रहिए पूरा दिन अपना सिर।
Image Source: https://s3.amazonaws.com
बिस्तर पर जाते ही दुनियादारी भूलना
वैसे तो संडे का दिन ही आराम का होता है, लेकिन ऐसे बहुत से काम होते हैं जो आप पूरे हफ्ते निपटाने के लिए संडे का इंतजार करते हैं। संडे को बिस्तर पर पड़े-पड़े आप सब भूल जाते हैं। इसी बेफिक्री में पूरा दिन बिस्तर पर निकल जाता है। पूरा दिन आलस्य आपको जकड़े रहता है और उससे बचकर आप निकल ही नहीं पाते। जिसका अफसोस आपको बाद में होता है।
Image Source: http://i.kinja-img.com/
सारा दिन घर के कामकाज में निकलना
महिला हो या पुरुष सब यही सोचते हैं कि संडे को घर के काम करेंगे। संडे आते ही पहले तो कपड़े धोना, फिर अपार्टमेंट की सफाई और फिर नहाना यह चलता है। संडे को आमतौर पर हमें यह सब करना ही होता है। यह सब करने के बाद जब आप थोड़ा निश्चिन्त होते हैं तब तक आपका आधा दिन खराब हो चुका होता है और आप फिर सोच में पड़ जाते हैं कि क्या सचमुच यह सन्डे था?
Image Source: http://www.womensweb.in/
अपने आप सन्डे की बैंड बजाना
इस दिन आप टीवी देखते- देखते या बुक पढ़ते हुए ऐसे सो जाते हैं और जब तक आपकी नींद खुलती है आपका आधा दिन हाथ से निकल चुका होता है। उसके बाद पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता।
Image Source: http://jimwoodswrites.com/
मस्ती में खलल डालती पकाऊ दोस्त की कॉल
आप पूरे हफ्ते से सन्डे का इंतजार कर रहे होते हैं। आपने ना जाने इस सन्डे को फन डे बनाने के लिए कितनी तैयारियां की होती हैं। आपके सन्डे की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सब कुछ सही चल रहा होता है और तभी अचानक आपके किसी पकाऊ दोस्त की फोन कॉल आ जाती है। यह एक फोन आपकी पूरी प्लानिंग की धज्जियां उड़ा देता है।
घड़ी का तेज चलना
ऐसा ज्यादातर लोग मानते हैं कि संडे के दिन घर की घड़ी बड़ी तेजी से चलने लगती है। वैसे ऐसा होता कुछ नहीं है। यह सिर्फ लोगों की सोच होती है जिसके चक्कर में वह अपने संडे का मजा भी सही से नहीं उठा पाते और घड़ी को देखकर ही परेशान होते रहते हैं।
Image Source: http://zamaninsesi.com/
कल फिर मन्डे है यह सोचना
पूरे दिन के काम निपटाने के बाद जब शाम होती है तब आपको ख्याल आता है कि यार कल तो मन्डे है। इस ख्याल भर से आप सन्डे का सारा मजा भूल कर मन्डे का काम महसूस करने लगते हैं। आने वाले मन्डे के चक्कर में आप सन्डे शाम की मस्ती को भी मार देते हैं।