खौलते हुए तेल में हाथ डाल देते हैं यह बच्चे, जानें इनके बारे में

0
347

 

वैसे तो हम ज्यादा गर्म पानी से नहाने तक से डरते हैं, पर हालही में दो ऐसे बच्चे सामने आए हैं जो अपना हाथ खौलते हुए तेल में भी डाल देते हैं तो भी उनको कुछ नहीं होता, इसलिए वर्तमान में इनकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी की जा रही है, आज हम आपको इन दोनों बच्चों के बारे में ही जानकारी दे रहें हैं, तो आइए जानते हैं इन दोनों ही बच्चों के बारे में।

Image Source:

सवाई मानसिंह अस्पताल जो की राजस्थान के जयपुर में स्थित है, में वर्तमान में ऐसे दो बच्चों का इलाज चल रहा है, जिनकी बीमारी काफी अनोखी किस्म की है और ये दोनों ही बच्चे अफगानिस्तान के हैं। इन बच्चों का नाम “मो. अब्दुल शाह और सालिया” है, इन दोनों बच्चों को जो बिमारी है उससे ग्रसित कोई भी व्यक्ति यदि आग या खौलते तेल में हाथ दे देता है, तो उसको कुछ महसूस नहीं होता, आपको हम यह भी बता दें कि यह बिमारी 2 लाख लोगों में से किसी एक को ही होती है, इस बीमारी को ” हेरिडिटी सेंसरी एंड ऑटोमेटिक न्यूरोपैथी (एचएसएनए)” कहा जाता है। साथ ही इन दोनों बच्चों के हाथों में अल्सर भी है। बचपन से ही इन दोनों बच्चों को किसी प्रकार के गर्म या ठंडे होने का कोई अहसास नहीं होता था, बीमारी बढ़ने पर इन बच्चों के चाचा ने अपने जयपुर के एक मित्र से संपर्क किया और इसके बाद में अब इन बच्चों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here