पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को डिजिटल बनाने का सपना देखा है जिसके लिए वो हर संभव प्रयास भी कर रहें हैं, पर हमारे देश में ऐसे भी होनहार बच्चें हैं जो कूड़े में पड़ी चीजों को उपयोग में लाकर उसे डिटिजल में तब्दील करने की योग्यता रखते हैं। कुछ ऐसा ही करामात कर दिखाया है यूपी वाराणसी के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले होनहार छात्रों ने। हाई स्कूल में पढ़ रहें 3 होनहार बच्चों ने आपस में मिलकर अपने दिमाग को लगाकर खराब पड़े जियो सिम को उपयोग में लाकर केवल 80 रुपए में उसे डिजिटल लॉक में बदलकर एक नया मुकाम हासिल किया है। इस डिजिटल लॉक से आप अपने घर को पूर्ण रूप से सुरक्षित रख सकते हैं।
Image Source:
बताया जाता है कि छात्र अतुल, उज्ज्वल और प्रियांशु, इन तीनों ने खराब जियो सिम का उपयोग एक्सपेरिमेंट के तौर पर किया है। इसमें इन तीनों ने सिर्फ अपने दिमाग से बिना किसी इंटरनेट की सहायता के एक डिजिटल लॉक तैयार कर दिया, इस लॉक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि लॉक में चाबी का उपयोग करते ही पहले लाइट जलने लगती है और फिर दरवाजा खुलता है। इन्होंने इसे बनाने के लिए सिम की कोडिंग बदल कर इसे डिवाइस के रूप में उपयोग में लिया। इसमें आप जैसे ही सिमस्लॉट डिवाइस में सिम छुएंगे तो वैसे ही आपका दरवाजा बंद यानी की लॉकड हो जाएगा और फिर खोलने दोबारा से सिम को टच करेंगे तो लॉक खुल जाएगा। आपको बता दें कि बाजार में मिलने वाले लॉक की अपेक्षा ये बेहद सस्ता है।