क्रिकेट दुनियाभर का एक ऐसा पसंदीदा खेल है जिसको देखने के लिए लोग दिवानों की तरह उमड़ते हैं। वहीं, क्रिकेटर चाहे किसी भी देश का क्यों ना हो, अगर वह क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दे तो इस खबर से क्रिकेट प्रेमियों को जरूर धक्का लगता है। ऐसे में आज हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं शायद आपको भी इससे काफी धक्का लगे, क्योंकि यहां पर किसी एक क्रिकेटर ने नहीं बल्कि कई क्रिकेटरों ने एक साथ संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
Image Source:
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों और कहां पर इतने क्रिकेटरों ने ऐसी घोषणा की, तो आपको बता दें कि पाक के कई पूर्व टेस्ट और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह कदम पाक बोर्ड के दुबई में 28 जनवरी से शुरू होने जा रही मास्टर्स चैंपियंस लीग के लिए एनओसी ना मिलने के चलते उठाया है।
Image Source:
राणा नावेद, हुमायूं फरहत और मोहम्मद खलील ने लिखित में पाक क्रिकेट बोर्ड को संन्यास की जानकारी दी है। जिससे उनके एमसीएल में खेलने का रास्ता क्लीन हो गया है। वहीं, उसके थोड़ी देर बाद टेस्ट बल्लेबाज यासीर हमीद ने भी ऑफिशियल तौर पर संन्यास लेने की घोषणा की। वैसे मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक, इमरान फरहत और तौफीक उमर ने भी एमसीएल से एनओसी मांगी थी। इस मामले पर मो. यूसुफ ने कहा कि जैसा कि सबको पता है कि अब हम संन्यास ले चुके हैं, लेकिन फिर भी हम पुराने खिलाड़ियों की तरह लीग में खेलकर पैसा नहीं कमा सकते। ऐसे में अगर अब वह यह चाहते हैं कि हम संन्यास की घोषणा कर दें तो हम इसकी घोषणा भी करेंगे, लेकिन हम अच्छा पैसा कमाने का मौका नहीं गवाएंगे।