काम आएंगे आमदनी बढ़ाने के ये 8 टिप्स

0
447

वास्तु शास्त्र हर किसी के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। इसलिए हर किसी को वास्तु से जुड़ी बातों और नियमों पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपकी दुकान में आमदनी आपकी उम्मीद के अनुसार नहीं होती तो वास्तु की ये आसान बातें आपकी मदद कर सकती हैं।

अपनाएं वास्तु से जुड़ी ये 8 बातें और बढ़ा लें अपनी आमदनी-

1. दुकान के ईशान कोण (पूर्व-उत्तर दिशा) को खाली रखें और यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
2. दुकान, घर या फैक्ट्री के सामने खंभा या सीढ़ी नहीं होनी चाहिए। ऐसा होना अशुभ माना जाता है। अगर आपकी दुकान के सामने कोई पेड़ या खंभा है तो इस वास्तु दोष के निवारण के लिए मेन गेट पर रोज ताजे फूल लगाएं और स्वास्तिक बनाएं।

3. दुकान में तराजू पश्चिमी या दक्षिणी दीवार के साथ किसी स्टैंड पर रखना अच्छा माना जाता है।

4. दुकान में सीढ़ियां ईशान कोण (पूर्व-उत्तर दिशा) में नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर इसके बुरे परिणामों से बचने के लिए सीढ़ी के नीचे विंड चाइम लगा दें।

5. अगर दुकान में डबल शटर है तो दोनों शटरों को खुला रखें। कई लोग दुकान में दो शटर होने पर एक को बंद रखते हैं, जो कि वास्तु की नजर से गलत माना जाता है।

6. यदि डबल शटर वाली दुकान में दोनों शटरों को खोल पाना संभव न हो और केवल एक ही शटर खोल पाना संभव हो तो ईशान कोण की ओर का शटर खुला रखें।

7. दुकान में भगवान का एक छोटा ही सही, लेकिन मंदिर जरूर स्थापित करें। उस मंदिर में रोज सुबह-शाम दीपक जरूर लगाएं।

8. आमदनी बढ़ाने के लिए दुकान के गल्ले या तिजोरी में देवी लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो रखें। ऐसा न कर पाने पर चांदी या सोने का सिक्का भी देवी लक्ष्मी का प्रतीक मान कर रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here