डब्लूडब्लूई के पहलवानों को धूल चटाएगा हरियाणा का पहलवान

0
586

भारत के द ग्रेट खली के बाद अब देश के अन्य पहलवान भी डब्लूडब्लूई में कुश्ती के लिए तैयार हो चुके हैं। ये पहलवान डब्लूडब्लूई में उतरने के लिए बेहतरीन ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। हरियाणा के एक पहलवान कुछ समय के बाद डब्लूडब्लूई की रिंग में दिखाई देने वाले हैं। इस पहलवान ने विदेश की धरती पर पहलवानों को पछाड़ने के लिए अमेरिका में विशेष ट्रेनिंग शेड्यूल को भी पूरा कर लिया है। आने वाले दिनों में डब्लूडब्लूई के पहलवान जॉन सीना और बिग शो दिल्ली में पहुंचने वाले हैं। जिसमें यह हरियाणवी पहलवान भी उनके साथ ही रिंग में उतरेंगे।

हरियाणा के पहलवान डब्लूडब्लूई के रिंग में अपनी पहलवानी के जौहर दिखाते दिखेंगे। हरियाणा के सोनीपत के एक गांव बागडू में रहने वाले सितेंद्र डागर जल्द ही डब्लूडब्लूई के पहलवानों को मात देंगे। सितेंद्र द ग्रेट खली के बाद दूसरे पहलवान होंगे जो डब्लूडब्लूई में पहुंचेंगे। वह सोनीपत में दो बार कुश्ती नेशनल हैवीवेट चैम्पियन भी रह चुके हैं। सितेंद्र आठ साल की उम्र से ही कुश्ती कर रहे हैं। कई वर्षों की मेहनत के बाद वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

big showImage Source: http://www.hdwallpapersfreedownload.com/

जानकारी के अनुसार जनवरी को दिल्ली में डब्लूडब्लूई के मैच होने वाले हैं। इस मैच में बिग शो और जॉन सीना भी हिस्सा लेंगे। इन्हीं के साथ सितेंद्र भी अपनी पहलवानी के दांव दिखाएंगे। इस मुकाबले के लिए सितेंद्र अपना पूरा ध्यान कुश्ती पर लगा रहे हैं। सितेंद्र का कहना है कि वो डब्लूडब्लूई में चुन तो लिए गए हैं पर वह इस मैच में जीत कर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।

john cineImage Source: http://blogs-images.forbes.com/

सितेंद्र के लिए डब्लूडब्लूई में सेलेक्ट होना आसान नहीं था। पिछले वर्ष चंडीगढ़ में डब्लूडब्लूई की टीम आई थी। टीम की ओर से सितेंद्र को तीन दिनों की ट्रेनिंग दी गई थी। जिसके बाद दुबई में उन्होंने करीब 60 पहलवानों को मात देकर डब्लूडब्लूई में एंट्री पाई है। अब सितेंद्र दिल्ली के डब्लूडब्लूई के मैच की तैयारियों में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here