देखा जाए तो बिल्ली तथा इसके जैसी ही प्रजातियों के जंतु लगभग 12 से 16 साल तक ही जी पाते हैं पर आज हम आपको एक ऐसी बिल्ली से मिलवाने जा रहें हैं जो की इस समय में दुनिया की एकमात्र सबसे बड़ी उम्र वाली बिल्ली है, जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस बिल्ली की उम्र वर्तमान में 31 साल हो चुकी है और यह अपने आप में एक रिकार्ड है। एक बात और आप इस बिल्ली के संबंध में जान लें कि यदि हम बिल्ली की वर्तमान आयु को उसकी सामान्य औसत आयु से तुलना करके मनुष्य से तुलनात्मक अध्यन करें तो इस बिल्ली की वर्तमान 31 साल की आयु मानव के 141 साल की आयु के बराबर बैठती है।
Image Source:
इस बिल्ली को Nutmeg नाम से पुकारा जाता है और अब इसका यही नाम भी है, यह बिल्ली Liz और Ian के साथ में 1990 से रह रही है और यह बिल्ली इन लोगों को आज से 26 साल पहले मिली थी हालही में Nutmeg नामक इस बिल्ली का 31वां जन्मदिन मनाया गया। Liz और Ian इसको उस समय अपने साथ में ले आये थे जब यह बिल्ली महज 5 साल की थी लेकिन अभी तक इस बिल्ली की उम्र का कोई भी अधिकारिक सबूत नहीं है, इसलिए इस बिल्ली को उम्र दराज नहीं कहा जा सकता हैं।