आश्चर्य – इस बच्ची के हंसते ही बाहर निकल आता है दिल, जानिये इसके बारे में

0
418
दिल

 

कभी कभी इस प्रकार की घटनाएं सामने आ जाती है जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। हाल ही में Virsaviya Borun नामक रशिया की एक बच्ची सुर्ख़ियों में है और इसका कारण है इस बच्ची का एब्डोमिनल सिंड्रोम के साथ पैदा होना। आपको बता दें कि इस ख़ास तरह के सिंड्रोम को Pantalogy Of Cantrell भी कहा जाता है। इस सिंड्रोम से ग्रसित व्यक्ति का दिल सिर्फ एक स्किन से ढका होता है और बाहर की और लटका हुआ दिखाई देता है। Virsaviya Borun नामक यह बच्ची आज अन्य बच्चों की तरह नार्मल है पर आज से 7 वर्ष पहले हालात बहुत नाजुक थे। डाक्टरों की मानें तो 5 मिलियन बच्चों में से कोई एक बच्चा ही इस ख़ास तरह के सिंड्रोम का शिकार होता है।

दिलImage Source:

इस बच्ची के इलाज के लिए इसके माता-पिता फ्लोरिडा आये थे जहां इस बच्ची का आपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद इस बच्ची का जीवन एकदम बदल गया और यह अन्य बच्चों की तरह अब नार्मल हो गई है। वर्तमान में एक बार फिर से यह बच्ची सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस बच्ची की मां ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में यह कहा की “इस बच्ची को लेकर हम लोग काफी परेशान रहते थे क्योंकि हल्की सी चोट भी इस बच्ची को बड़ा नुक्सान पंहुचा सकती थी। बच्ची के शरीर के बाहर दिल का रहना हमेशा खतरनाक ही था। वह यदि कहीं गिर जाती तो उसको बड़ा नुकसान हो सकता था और वह मर भी सकती थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here