वार्न के वारियर्स से हारे तेंदुलकर के ब्लास्टर्स

0
392

क्रिकेट के इतिहास में 7 नवंबर का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। वार्न वारियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को बेशक 6 विकेट से हरा दिया हो, लेकिन क्रिकेट की जीत हुई है। जी हां, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न क्रिकेट को अमेरिका तक ले गए।

Sachin vs Shane2Image Source: http://static.abplive.in/

वीरेंद्र सहवाग की तूफानी पारी, वसीम अकरम की क्लासिक गेंदबाजी, शेन वार्न की फिरकी, साइमंड्स की खतरनाक गेंदबाजी, रिकी पोंटिंग की खूबसूरत पारी, जैक कालिस का क्लासिक कैच, जोंटी रोड्स की जोरदार फील्डिंग, शोएब अख्तर की स्पीड यह सब एक ही मैच में देखना गजब का अनुभव था।

Sachin vs Shane1Image Source: http://static.abplive.in/

न्यूयॉर्क में सिटी फील्ड पर शेन वार्न ने टॉस जीतकर जब सचिन की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया तो वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर पारी का आगाज करने मैदान में उतरे। दोनों ने शानदार आगाज भी किया। सहवाग ने 20 गेंद पर 3 चौके 6 छक्कों की मदद से पचासा ठोंक डाला।

Sachin vs Shane4Image Source: http://static.abplive.in/

दोनों बल्लेबाजों ने 7.5 ओवर में 85 रन जोड़ डाले थे, लेकिन वार्न ने इस जोड़ी को तोड़ा। सचिन और वार्न की इस फाइट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जीता और सचिन 27 गेंद पर 26 रन बनाकर ही आउट हो गए। कालिस ने सचिन का खूबसूरत कैच लपका।
फिर अगले ही ओवर में डेनियल विटोरी ने सहवाग को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद सचिन की टीम लड़खड़ा गई। ब्रायन लारा (1), वीवीएस लक्ष्मण (8), महेला जयवर्धने (18), कार्ल हूपर (11), मोईन खान (1), शॉन पॉलक (11) भी पवेलियन लौटे। कर्टली एंब्रॉस 1 और मुथैया मुरलीधरन 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

Sachin vs Shane6Image Source: http://i.dawn.com/

इस तरह से सचिन की टीम के ब्लास्टर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सके। वार्न और साइमंड्स ने 3-3 विकेट लिए। एलन डोनाल्ड और विटोर ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में वार्न के वारियर्स ने 17.2 ओवर में ही 4 विकेट गंवा कर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रिकी पॉन्टिंग 48 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। जोंटी रोड्स ने भी 20 रन बनाए। इसके अलावा जैक कालिस (13), मैथ्यू हेडेन (4), कुमार संगकारा (41), साइमंड्स (1) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे।

संगकारा ने 29 गेंद पर 41 रन बनाए जिसे शोएब अख्तर ने आउट किया। वार्न प्लेयर ऑफ द मैच रहे है। अभी ऑल स्टार्स सीरीज के दो मैच और बचे हैं। देखते हैं कि सचिन की टीम वापसी कर पाती है या वार्न वारियर्स यह सीरीज अपने नाम कर लेगी।

Sachin vs Shane5Image Source: http://i.dawn.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here