अग्नि परीक्षा में सफल होकर लौटी मैगी

0
353

मैगी नूडल्स के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर। कई महीनों तक बाजारों से गायब मैगी नूडल्स ने अपनी घर वापसी कर ली है। लम्बे इंतजार के बाद सभी मानकों को पूरा कर रिटेल सेल के लिए मैगी दोबारा से बिक्री के लिए उपलब्ध है। नेस्ले इंडिया ने धनतेरस के दिन अपने इंस्टेंट नूडल्स मैगी की सेल शुरू कर दी है। फिलहाल मैगी को स्नैपडील पर ऑनलाइन ही खरीदा जा सकेगा।

इसके लिए नेस्ले ने ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के साथ करार किया है। स्नैपडील पर मैगी नूडल्स का मसाला वेरिएंट सबसे पहले बिकेगा। हालांकि, मैगी को कई राज्यों से अभी ऑफलाइन यानी रिटेल में बेचने की इजाजत नहीं है।

नेस्ले इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक नेस्ले राज्यों से मैगी बेचने की इजाजत मांग रही है। राज्यों की इजाजत के बाद ही मैगी सभी जगहों पर रिटेल में बिकनी शुरू होगी। वहीं, इन दिनों टीवी पर भी कंपनी विज्ञापनों के जरिए मैगी के पूरी तरह से सेफ होने का दावा कर रही है। कंपनी का दावा है कि तीन लैबोरेट्री में की गई सैम्पल्स की जांच में मैगी पास हो गई है।

प्रयोगशाला से मैगी को मिली हरी झंडी-
बीते हफ्ते तीन लैब्स ने मैगी नूडल्स के सैंपल्स को पास कर दिया था। लैब टेस्ट ने साफ कर दिया है कि मैगी नूडल्स में लेड की मात्रा तय लिमिट से कम है। मैगी के तीनों लैब के रिजल्ट आ गए हैं। मुंबई हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को कहा था कि मैगी टेस्ट पास करने के बाद बिक्री शुरू कर सकती है। खबर है कि नेस्ले इंडिया मैगी के पैक पर कुछ बदलाव करेगा और लेबल पर नई डिक्लेरेशन भी दी जाएगी, हालांकि पुराना स्वाद बरकार रखा जाएगा।

Maggi returnImage Source: http://images.newsworldindia.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here