बॉडी पर बने टैटू बनाते हैं आपको कूल

0
1269

जमाना इतना मॉर्डन हो गया है कि आज के वक्त में टैटू बनवाना हर किसी को अच्छा लगता है। ऐसा लगता है मानों जैसे यह एक फैशन ट्रेन्ड बन गया हो। जहां पहले यह टैटू सिर्फ कंधों और हाथों पर बनाए जाते थे, तो वहीं आजकल अब लोग टैटू को सिर्फ हाथों और कंधों पर ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी बनवाने लगे हैं। आपने देखा होगा कि आजकल टैटू के माध्यम से अपने प्यार का इजहार करना एक फैशन सा बन गया है। ज्यादातर लड़कियां अपने पार्टनर को अपने प्यार की सच्चाई बताने के लिए टैटू बनवाती हैं। आज के बदलते वक्त के साथ लोग शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू बनवाने से नहीं चूक रहे। कई बार तो लोगों को यह तक भी नहीं पता होता है कि उन्हें आखिर ये टैटू बनवाने कहां हैं। ऐसे में अगर आप भी टैटू बनवाने की सोच रही हैं, पर यह नहीं जानती हैं कि टैटू कहां और कैसे बनवाने हैं तो आपकी इस समस्या को हम कम कर देते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप शरीर के किसी हिस्से पर किस तरह का टैटू बनवा सकती हैं।

1.बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स-

आज-कल की जनरेशन को बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स पर टैटू बनवाने का काफी क्रैज है। आजकल देखा जा रहा है कि लड़कियां ब्रेस्ट पर भी टैटू बनवाने से नहीं चूक रही हैं। ऐसे में टैटू बनवाते वक्त लड़कियों को ऐसी जगह पर छोटे और अट्रेक्टिव डिजाइन्स को ही चुनना चाहिए।

1Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

2. फिंगर्स और नेल्स-

इन दिनों फिंगर्स और नेल्स पर भी टैटू बनाने का क्रेज देखा जा रहा है। कई लड़कियों को बॉडी पार्ट्स पर नहीं बल्कि फिंगर्स और नेल्स पर टैटू ज्यादा अच्छे लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने नेल्स पर टैटू बनवाना चाह रही हैं तो आप उसके लिए अपनी राशि के प्रतीक चिन्ह को भी चुन सकती हैं। इसके अलावा आजकल उंगलियों पर मेहंदी के डिजाइन के टैटू भी बहुत बनाए जा रहे हैं।

2Image Source: http://media4.popsugar-assets.com/

3. फेस पर टैटू-

आप चाहें तो होठों और आंखों पर भी कई तरह के टैटू बना कर अपने लुक को बदल सकती हैं। इसके लिए आप आंखों के ऊपरी लिड पर टैटू बनवा सकती हैं। इससे जब आप अपनी आंखों को झपकाएंगी तो आपका टैटू दिखेगा। इसके अलावा आप अपर लिप्स, एडम एपल, जीभ पर या फिर लोअर लिप के आस-पास भी टैटू बनवा सकती हैं। वैसे हम तो यही कहेंगे कि इन स्थानों पर जितना हो सके टैंपररी टैटू ही बनाएं, क्योंकि इस तरह के टैटुओं को बनाने के लिए नीडल को अंदर तक टच नहीं कराया जाता है।

3Image Source: http://media32.onsugar.com/

4. हाथों पर टैटू-

हाथों पर वैसे तो कई तरह के टैटू के डिजाइन बनवाए जाते हैं, लेकिन आप चाहें तो अपने पूरे हाथ पर किसी की फोटो या फिर किसी तरह की बेल आदि भी बना सकती हैं। अगर आप पूरे हाथ पर टैटू नहीं बनाना चाहती हैं तो आप अपने हाथ के ऊपरी बांह पर किसी का नाम भी लिखवा सकती हैं।

Unique-Full-Sleeve-Tattoo-Ideas-fof-WomenImage Source: http://mytattoos.org/

5. पैरों पर टैटू-

पैरों पर टैटू बनवाने का क्रैज आजकल काफी प्रचलन में है। आजकल लड़कियां अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के टैटू डिजाइन का प्रयोग कर रही हैं। आप चाहें तो अपने पैरों पर किसी चिड़िया या किसी तरह के चिन्ह को भी बनवा सकती हैं। इससे आपके पैरों की खूबसूरती और निखर कर सामने आएगी। वैसे अगर आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो आप अपने पैरों पर किसी ड्रैगन का टैटू भी बनवा सकती हैं।

5Image Source: https://c1.staticflickr.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here