जी नहीं, ये लड़की की आकृति नहीं बल्कि फूल है!

0
643

फूल, उसका रंग और उसकी खुशबू हर किसी को आकर्षित करते हैं। फूल ना सिर्फ बगीचे की सुंदरता को दस गुना बढ़ाते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल रूठे हुए लोगों को मनाने के काम भी आता है। दुनिया में फूलों की कई तरह की प्रजातियां होती हैं, लेकिन एक ऐसे फूल का सामना हुआ है जिसे आप कुदरत का करिश्मा के अलावा कुछ और नहीं कह सकते हैं। आपको बता दें कि ये फूल नारीलता या लियाथाम्बरा के नाम से जाना जाता है।

narilatha tree1Image Source:

दरअसल इस फूल की आकृति एक नग्न महिला की तरह दिखाई देती है। ऐसा कहा जाता है कि ये फूल हिमालय क्षेत्र में हर 20 साल के अंतराल पर खिलता है। लोगों का कहना है कि इस तरह का फूल श्रीलंका में भी पाया जाता है। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इस फूल ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस फूल को लेकर लोग कई तरह के दावे करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस फूल को लेकर कह रहे हैं कि इसे कंप्यूटर की मदद से बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here