टीवी में आपने एड देखा होगा “दाग अच्छे हैं” पर जितने दाग उस एड में कपड़ों पर दिखाए जाते हैं, हमें लगता है मम्मी ही नहीं बल्कि उनको धोबी भी नहीं निकाल पाएगा और आप भी ऐसा ही कुछ मानते होंगे पर जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुजरात के गांधीनगर की एक लैब में कुछ ऐसा बनाया गया है जिसके कारण आप अपने कपड़ो की टेंशन ही लेना छोड़ देंगे। गांधी नगर में स्थित FCIPT यानि The Facilitation Center for Industrial Plasma Technologies ने कुछ ऐसा नया बनाया है जिसके कारण अपने बच्चों के गंदे कपड़ों को देख कर आप परेशान नहीं होंगे।
Image Source :http://i.kinja-img.com/
असल में प्लाज्मा टेक्नालॉजी ने एक ऐसे केमिकल को बनाया है जिससे आपके कपड़ों पर दाग रह ही नहीं पाएगा हालांकि आज के समय में लगभग साड़ी डिटर्जेंट कम्पनीज़ भी ऐसा ही कहती नजर आती हैं पर यहां मामला कुछ अलग ही है। FCIPT ने टिटेनियम मेटल से बना एक नैनो पावर पार्टिकिल विकसित किया है और इसकी मदद से बने Titanium Dioxide (TiO2) को यदि आप किसी डियो (जिसमें एल्कोहल न हो) की सहायता से कपड़े पर छिड़कते हैं तो आपके कपड़े पर लगे दाग जादू की तरह गायब हो जाते हैं। FCIPT के सीनियर साइंटिस्ट सी. बाला सुब्रमण्यम का कहना है कि, “टाइटेनियम की ये विशेषता होती है कि वो कपड़े के फाइबर में घुस कर एक प्रोटेक्टिव कोट बन लेता है, जैसे ही आपके कपड़े पर कोई ग्रेवी या सब्ज़ी गिरती है, वो सिर्फ़ टाइटेनियम की परत तक ही रहेगी. इस कपड़े को दो घंटे के लिए धूप में रख दें. सूरज की वजह से केमिकल के TiO2 का ऑक्सीजन दाग के कणों से मिल कर उन्हें तोड़ देगा, जिससे दाग ख़ुद-ब-ख़ुद साफ़ हो जाएगा.”
इस केमिकल की सबसे अच्छी बात यह है की इसका असर आपके कपड़े पर धोने के बाद भी कायम रहता है। बस अब इंतजार है इस टेक्नालॉजी के बाजार में उतरने का फिर सब लोग खुल कर बोल सकते हैं की दाग अच्छे हैं।