मकड़ी के वार ने महिला के पैर में किया 4 सेंटीमीटर का छेद

0
392

37 साल की जॉली को माइक्रोनेशिया में स्कूबा डायविंग के दौरान एक अलग प्रजाति की मकड़ी ने काट लिया था। दरअसल जॉली दो सप्ताह के लिए एक ट्रिप पर प्रशांत महासागर गई थी। मकड़ी के काटने के बाद जॉली सात सप्ताह तक काम पर ना जा सकीं। उन्हें मकड़ी के काटने का अंदाजा तब हुआ जब वह लंदन जा रही थी। सफर करते समय उन्हें इतना दर्द होने लगा कि वह बैठ भी नहीं पा रही थी। इसके बाद मकड़ी की काटी हुई चोट से पस के पहाड़ का रूप लेती रही। जॉली ने बताया कि इस मकड़ी के काटने से ऐसा लगा जैसे किसी ने पैर में पिन चूबा दिया हो।

B8883239Z.1_20160413161203_000GJQFVMD1Image Source :http://media.lajollalight.com/

अब पस के फटने से जॉली के पैर में 4 सेंटीमीटर का छेद हो गया, जिसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इस बात से यह तो तय है कि यह कोई सामान्य मकड़ी नहीं बल्कि किसी अलग प्रजाती की मकड़ी थी, जिसके काटने से पैर में इतना पस जमा हो गया और 4 सेंटीमीटर का छेद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here