सौरव गांगुली ने भी किया भारत-पाक सीरीज का समर्थन

0
367

भारत और पाकिस्तान के बीच अगले वर्ष प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज की उम्मीद भले ही खत्म हो गई है, लेकिन भारत में अब भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो भारत-पाक के बीच होने वाली इस सीरीज के समर्थन में हैं। वैसे आपको बता दें कि अब तक वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर सहित वित्त मंत्री अरुण जेटली का भी इस द्विपक्षीय सीरीज को समर्थन मिल चुका है। अब सुनने में आ रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इसके समर्थन में उतरे चुके हैं।

s.gangulyImage Source: http://economictimes.indiatimes.com/

सौरव गांगुली ने एक जूलरी स्टोर के उद्घाटन समारोह के दौरान इस सीरीज का समर्थन किया है। समारोह के दौरान जब सौरव गांगुली से इस विषय पर मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले बेहद रोमांचक होते हैं। हालांकि कई चीजें इस सीरीज की भूमिका तय करती है। इतना ही नहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टी 20 टीम में युवराज सिंह और आशीष नेहरा को शामिल किए जाने का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी का प्रदर्शन उम्र से ज्यादा मायने रखता है। गांगुली ने कहा अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं तो वे टीम मे बने रहेंगे।

वैसे बता दें कि भारत और पाकिस्तान सीरीज पर सौरव गांगुली का बयान तीन दिन बाद उस समय आया है जब बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने किसी भी प्रकार से सीरीज की संभावनाओं से इंकार कर दिया था। हालांकि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिल्ली जिला क्रिकेट संगठन में चल रहे ताजा विवाद से किनारा कर लिया है। गांगुली ने कहा कि ‘मुझे इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है और ऐसे में मैं कुछ नहीं कह सकता।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here