प्रतिभा – गरीब मजदूर के बेटे ने बनाई 500 के पुराने नोट से 220 वोल्ट की बिजली

0
417

भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है एक और जहां लोग पुराने नोटों को नए नोटों में बदलवाने की जल्दबाजी कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर गरीब मजदूर के बेटे ने 500 के पुराने नोट से ही 220 वोल्ट की बिजली बना कर सभी को चौंका दिया है। जी हां, यह हालही की घटना है जो की सच है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि चीन सरकार भी अपने द्वारा पुराने बैन किए नोटों की वर्तमान में बिजली ही बना कर जनता को दे रही है, पर भारत के इस लड़के ने मात्र एक नोट से ही 220 वोल्ट की बिजली बना कर सभी लोगों को चौंका दिया है, आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

500-rupee-bijli1Image Source:

500 के पुराने नोट से 220 वोल्ट की बिजली बना कर चर्चा में आने वाले इस लड़के का नाम “लक्ष्मण डूडी” है। यह ओडिशा के नौपाड़ा जिले का रहने वाला है और वर्तमान में 12 वीं के विज्ञान वर्ग का छात्र है। लक्ष्मण डूडी ने बताया कि नोट में लगी सिलिकॉन की पट्टी को यदि हम सूरज के प्रकाश या अन्य किसी प्रकाश में ले जाते हैं, तो यह करंट पैदा करती है। लक्ष्मण कहता है कि सिलिकॉन की पट्टी को नोट के एक ओर अटैच करने मात्र की जरुरत होती है और सूरज के प्रकाश में यह नोट 5 वोल्ट का करंट बनाने लगता है। लक्ष्मण नामक यह छात्र आगे बताता है कि यदि इस नोट को किसी ट्रांसफार्मर से हम जोड़ दें तो हमें करीब 220 वोल्ट बिजली आसानी से मिल जाएगी, जिससे हम एक बल्ब या पंखा आसानी से चला सकते हैं, लक्ष्मण के पिता वर्तमान में मजदूरी करते हैं पर लक्ष्मण काफी होनहार छात्र है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here